इंदौर में I LOVE MOHOMMAD के बैनर लगे, विरोध के बाद उतरवाया, दूसरे पक्ष ने चंदन नगर थाना घेरा

विहिप नेता तन्नू शर्मा ने बताया कि वर्ग विशेष के लोगों द्वारा विवाद करने की कोशिश की जा रही है। रविवार की रात को चंदन नगर के नूरी मस्जिद के सामने स्थित गणेश नगर में कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद का बैनर लगा दिया।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh995
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश के अलग–अलग हिस्सों में चली आ रही आई लव मोहम्मद की मुहिम ने इंदौर में भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में चंदन नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर में रविवार रात को अचानक किसी ने मोहम्मद वाला बैनर लगा दिया। हिंदूवादियों के विरोध पर पुलिस ने जब उसको उतरवाया तो बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। यह विवाद सोमवार को भी जारी रहा और चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाइश दी और विवाद को शांत कराया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अफसरों ने उनसे कहा था कि वह बैनर सरकारी जगह पर लगाया गया था इसलिए उतरवाया गया है।

नवरात्रि के मौके पर विवाद की कोशिश

विहिप नेता तन्नू शर्मा ने बताया कि वर्ग विशेष के लोगों द्वारा विवाद करने की कोशिश की जा रही है। रविवार की रात को चंदन नगर के नूरी मस्जिद के सामने स्थित गणेश नगर में कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद का बैनर लगा दिया। इसकी शिकायत हमने एडिशनल डीसीपी दिनेश अग्रवाल से की। उसके बाद रात को ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैनर को उतरवा दिया। उसके कुछ देर बाद ही बड़ी संख्या में क्षेत्र में मुस्लिम लोग इकट्‌ठा हो गए और विवाद करने लगे। पुलिस के मौके से जाने के बाद एक बार फिर उन्होंने बैनर लगा दिया।

police1
इस तरह से रात में जताया था बैनर का विरोध

यह खबर भी पढ़ें...एप्पल प्रोडक्ट के शौकीन... टीकमगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एचएस सिसोदिया निलंबित

भगवा ध्वज के बीच में लगाया बैनर

विहिप नेता शर्मा ने बताया कि चंदन नगर में नूरी मस्जिद के सामने जहां पर बैनर लगाया गया है। वहां पर पहले से ही नवरात्रि के गरबा पंडाल सजा है। उसकी सजावट के लिए भगवा ध्वज लगाए गए हैं। किसी ने शरारत करते हुए उन्हीं के बीच में आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगा दिया था। पिछले कई वर्ष से यहां पर गरबा का पांडाल लगता आ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें...रायपुर के VIP रोड में आज से वन-वे व्यवस्था लागू, एयरपोर्ट रोड पर नया ट्रैफिक सिस्टम

चंदन नगर थाने का घेराव

बताया गया कि रात को जब पुलिस प्रशासन द्वारा बैनर उतरवाया और हिदायद देकर रवाना हुए। तो उनके जाते ही बड़ी संख्या में इकट्‌ठा हुए एक वर्ग के लोगों ने एक बार फिर वह बैनर लगा दिया। इसके बाद सोमवार को सुबह फिर हिंदूवादी संगठनों ने इसकी शिकायत की। सुबह पुलिस अमले ने फिर बैनर उतरवाया तो एक पक्ष का गुस्सा फूट पड़ा। वे बड़ी संख्या में चंदन नगर थाने पहुंचे और वहां पर घेराव कर नारेबाजी करने लगे।

police3
पुलिस अफसरों के जाते ही इस तरह से फिर लगा लिया था बैनर

यह खबर भी पढ़ें...28% जीएसटी चुकाने वाले उपभोक्ताओं को वापस मिले अतिरिक्त राशि: जीतू पटवारी

पूरे रास्ते किया विरोध प्रदर्शन

वर्ग विशेष के लोगों ने सोमवार को वही बैनर हाथ में लेकर पैदल मार्च भी निकाला। वे लोग नारेबाजी करते हुए चंदन नगर थाने पहुंचे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। इस प्रदर्शन के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए उसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी देखे गए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। 

यह खबर भी पढ़ें...असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025: UKSSSC पर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरु, 7 अक्टूबर लास्ट डेट, जानें कैसे करें अप्लाई

इंदौर चंदन नगर पुलिस संगठन विरोध
Advertisment