इंदौर इल्वा में बिना बहुमत और मीटिंग के चेयरमैन को पद से हटाया, चेयरमैन कर रहे विरोध

इंदौर लोहा व्यापारी एसोसिएशन (इल्वा) में चुनाव के महीनेभर में ही उलटफेर हो गया है। सोमवार को व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत लालवानी ने बैठक बुलाकर इल्वा ट्रस्ट के चेयरमैन नंदकिशोर पंचोली को पद से हटा दिया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : इंदौर लोहा व्यापारी एसोसिएशन (इल्वा) में चुनाव के महीनेभर में ही उलटफेर हो गया है। सोमवार को व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत लालवानी ने बैठक बुलाकर इल्वा ट्रस्ट के चेयरमैन नंदकिशोर पंचोली को पद से हटा दिया। पंचोली ने आरोप लगाया कि उन्होंने राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का स्कूल में आयोजन किया था। इसके लिए उन्हें निशाना बनाया गया है। कुछ पदाधिकारी आयोजन नहीं चाहते थे। ऐसे लोगों को मैंने इस साल कार्यकारिणी में लाने का विरोध किया। जानकारी के मुताबिक इल्वा में फरवरी माह में ही चुनाव हुए थे। चुनाव में भी राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ था और पूरी पैनल ने नाम वापस ले लिए था। इससे निर्विरोध निर्वाचन हुआ। 

ये खबर भी पढ़ें : 🔴BJP Pradeshadhyaksh का ऐलान कब ? अध्यक्ष के चुनाव पर खुद Amit Shah ने दिया जवाब

चेयरमैन को हटाने का लिया निर्णय 

एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र कटारिया और ट्रस्ट का चेयरमैन नंदकिशोर पंचोली को चुना गया। ये एक ही पैनल के थे। सोमवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इसमें एसोसिएशन अध्यक्ष ने ट्रस्ट चेयरमैन को बर्खास्त करने का निर्णय ले लिया। कारण बताया गया कि ट्रस्ट चेयरमैन नकारात्मकता फैला रहे थे और काम करने के इच्छुक नहीं थे। पंचोली ने सोमवार शाम बैठक बुलाई थी कि स्कूल कालेज के पदाधिकारियों का चुनाव करे लेकिन उससे पहले कटारिया ने बह बैठक कर चेयरमैन को हटाने का निर्णय ले लिया। लोहा व्यापारी सोसिएशन का ट्रस्ट ही संस्था के स्कूल, कालेज और तौल कांटों का संचालन करता है।

ये खबर भी पढ़ें : मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: 13 को शाह करेंगे किसानों के हित में बड़ी घोषणा, 14 को 'जय भीम' करेगी सरकार

अध्यक्ष ने साधी चुप्पी

सोमवार को ट्रस्ट चेयरमैन को हटाने के बाद इल्वा के अध्यक्ष जितेंद्र कटारिया ने बताया हुए कहा कि पंचोली को 25 फरवरी को ट्रस्ट चेयरमैन बनाया। 72 घंटे में बैठक बुलाकर अन्य पदाधिकारी बनाने थे लेकिन वे काम नहीं कर रहे थे। मेरे पास अधिकार हैं, इसलिए हटा दिया। अजय नागोरिया तो पहले ही चुने जा चुके हैं। जहां तक राम जन्मभूमि आयोजन से जुड़े खर्च न देने और शामिल नहीं होने की बात है तो वह मेरे कार्यकाल से पहले हुआ आयोजन है।

ये खबर भी पढ़ें : 🔴 NEWS STRIKE: BJP Jiladhyaksh का पद बना दिग्गजों का दंगल, जानिए कौन पड़ा किस पर भारी ?

पंचोली ने खोला मोर्चा

राम जन्मभूमि के स्थानीय आयोजन से चिढ़े पंचोली ने मोर्चा खोल लिया। वे बीते कार्यकाल में भी ट्रस्ट के पदाधिकारी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते साल राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन उन्होंने इल्वा स्कूल में समारोह व भंडारा आयोजित किया था। इसका विरोध तत्कालीन कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया था। वे दोनों आयोजन में शामिल भी नहीं हुए। बाद में खर्च का भुगतान करने से भी एसोसिएशन ने इन्कार कर दिया। इसके बाद मैंने ट्रस्ट से भुगतान किया। इस साल चुनाव हुए तो बात उठी कि राष्ट्रवादी विचारधारा नहीं मानने वालों को एसोसिएशन में पद न दिए जाए। मेरे विरोध के कारण पूर्व उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को इस साल पद नहीं दिए गए थे। हमने भाजपा व कुछ अन्य संगठनों तक भी यह बात पहुंचा दी थी। 

ये खबर भी पढ़ें : BJP Jiladhyaksh | BJP ने जारी की जिला अध्यक्षों की 5वीं लिस्ट, पर इंदौर में क्यों फंस रहा पेंच ?

महीनेभर बाद हटा दिया मुझे

नियमानुसार एसोसिएशन का अध्यक्ष ट्रस्ट चेयरमैन को बर्खास्त नहीं कर सकता। निष्क्रियता की बात करना भी गलत है। खुद कटारिया ने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक आज बुलाई। बिना बैठक वे नियुक्ति पत्र जारी कर रहे थे। आज मैं नियुक्ति करता, उससे पहले उन्होंने जल्दबाजी में मुझे हटाया क्योंकि उन्हें डर था कि वे धर्मविरोधी लोगों को मेरे होते हुए अंदर नहीं ला सकेंगे। पंचोली ने इल्वा स्कूल में राम जन्मभूमि से जुड़े आयोजन के फोटो भी जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि फोटो में पूर्व कोषाध्यक्ष अजय नागोरिया और पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा नहीं हैं क्योकि उन्होंने आयोजन से दूरी बनाई थी।

Indore indorenews 000- MP News MP इल्वा madhya madhyapradesh