/sootr/media/media_files/2025/08/15/sourabh366-2025-08-15-17-53-58.jpg)
इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देशभक्ति के जोश, जुनून और उत्साह के साथ किया गया। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत शहर का माहौल पूरी तरह तिरंगामय हो गया। मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित RAPTC मैदान में आयोजित हुआ। यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
सीएम का संदेश एलईडीपर दिखाया
मुख्य समारोह में राष्ट्रीय धुन और देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच जवानों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया।
खुली जीप से परेड का निरीक्षण
कलेक्टर आशीष सिंह ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। जवानों ने “स्वतंत्रता दिवस अमर रहे” के नारों के बीच हर्ष फायर किए और खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/15/pared3-2025-08-15-17-59-03.jpg)
17 दलों ने प्रस्तुत की शानदार परेड
मुख्य समारोह में बीएसएफ, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष/महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस, एसपीसी, सृजन दल और शौर्या दल सहित 17 दलों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व डीएसपी नीति दंडोतिया ने किया, जबकि बीएसएफ और प्रथम वाहिनी का बैंड मुख्य आकर्षण रहे।
बच्चों ने पेश किए देशभक्ति पर कार्यक्रम
गरिमा विद्या मंदिर, शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर, शासकीय सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या विद्यालय और उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों व लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
ऐसे हुआ पुरस्कार वितरण
परेड के “अ” वर्ग में बीएसएफ प्रथम और आरएपीटीसी द्वितीय स्थान पर रहे। “ब” वर्ग में गाइड प्रथम और रेडक्रॉस द्वितीय रहे। “स” वर्ग में बीएसएफ बैंड प्रथम और प्रथम वाहिनी बैंड द्वितीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर ने प्रथम, सांदीपनि अहिल्या आश्रम ने द्वितीय और उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके परिजनों और लोकतंत्र सेनानियों सहित जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये अफसर मौजूद रहे
संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, अपर आयुक्त पुलिस अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।
महापौर बोले, शहर की प्रगति में नागरिकों का योगदान
आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर नगर पालिका निगम में आयोजित मुख्य समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव मुख्स रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों और प्रबुद्ध नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंदौर की प्रगति में नागरिकों के मार्गदर्शन और सुझावों का अहम योगदान है। वरिष्ठ अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर और विभिन्न विभागों के अनुभवी जन नगर निगम को समय-समय पर नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं। महापौर ने कहा, “केवल 79 वर्षों में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। यह वही देश है जिसने 500 वर्षों की मुगल सल्तनत और 200 वर्षों से अधिक की अंग्रेजी गुलामी झेली, और इतने कम समय में कई विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया। इस उपलब्धि के पीछे देशवासियों का देशभक्ति का जज्बा और बलिदान की भावना है।”
साइकिल चलाकर राँग साइड पहुंचे महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव सुबह साइकिल चलाकर एआईसीटीएसएल पहुंचे। उनके साथ अन्य अफसर भी साइकिल से ही दफ्तर पहुंचे। इस दौरान महापौर ने दफ्तर पहुंचने की जल्दी में शॉर्टकट लिया, लेकिन वे सही रास्ते का चुनाव करने के बजाए राँग साइड ही चल दिए। उनके पीछे–पीछे बाकी के अफसरों ने भी राँग साइड ही निकल पड़े और उसी रास्ते से दफ्तर पहुंचे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/15/mahapour-2025-08-15-17-56-38.jpg)
संभागायुक्त कार्यालय पर भी हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह 15 अगस्त को संभागायुक्त कार्यालय सहित अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने सुबह 6.45 बजे बंगले पर, सुबह 7.15 बजे रेसीडेंसी क्लब पर, सुबह 7.45 बजे संभागायुक्त कार्यालय पर और सुबह 8 बजे इंदौर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने सुबह 9 बजे आरएपीटीसी ग्राउण्ड में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में शामिल हुए।
हाईकोर्ट में भी हुआ ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। यह ध्वजारोहण प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक रूसिया ने ध्वजारोहण किया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/15/high-court-2025-08-15-17-57-16.webp)
यह खबर भी पढ़ें...महिला से 12.5 लाख की साइबर ठगी, फर्जी CBI अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट
सुदर्शन भवन में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा सुदर्शन भवन में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह श्रीनाथ गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित स्वयंसेवकों व अतिथियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में इंदौर विभाग संघचालक माननीय डॉ. मुकेश मोड़, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिंदुजा, सचिव राकेश यादव सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/15/hedgevkar-2025-08-15-17-58-06.jpg)
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें