महिला से 12.5 लाख की साइबर ठगी, फर्जी CBI अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट

Bhilai cyber fraud: भिलाई में एक महिला को फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर निशाना बनाया गया। ठगों ने 5 दिन तक उसे डिजिटल अरेस्ट में रखा और उसकी जमा पूंजी पर हाथ साफ किया। मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bhilai-woman-cyber-fraud-12-lakh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhilai cyber fraud:छत्तीसगढ़ के भिलाई में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला से करीब 12.5 लाख रुपए ठगी गए। ठगों ने खुद को CBI और क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर महिला को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और इस दौरान महिला की जमा पूंजी और गहने गिरवी रखवा लिए।

ये खबर भी पढ़ें... ऑपरेशन साइबर शील्ड में बड़ी सफलता: 59 लाख की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

भिलाई सेक्टर-7 की रहने वाली शोभा झा को 1 जुलाई 2025 को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी का आरोप लगाते हुए जेल की धमकी दी। इसके बाद महिला को उनके घर में 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। ठगों ने महिला के पेंशन खाते से रकम निकालवाकर RTGS के जरिए 12.5 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।

ये खबर भी पढ़ें... साइबर ठगों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, फाइल डाउनलोड करते ही कारोबारी का अकाउंट खाली

गिरोह और तकनीकी व्यवस्था

भिलाई नगर थाना और एसीसीयू की टीम की जांच में सामने आया कि ठगी का मुख्य आरोपी मोह. फैजल अहमद है। पूछताछ में पता चला कि मेरठ निवासी सुहैल कॉल कन्वर्टर मशीन में लोकल सिम लगाकर कॉल बेचता था और गिरोह को तकनीकी मदद देता था।

ठगी की रकम USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट की जाती थी। आरोपी माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप के जरिए गिरोह के मुख्य सरगनाओं से संपर्क में रहता था। पुलिस ने सुहैल को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... अंतर्राज्यीय साइबर ठगी का पर्दाफाश! रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ ठगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

महिला से 12 लाख ठगी फर्जी CBI अधिकारी

भिलाई साइबर ठगी कांड- 5 दिन का डिजिटल

  1. अज्ञात कॉल से शुरुआत – महिला को फर्जी CBI और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कॉल किया गया और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसाने की धमकी दी गई।

  2. डिजिटल अरेस्ट का जाल – ठगों ने महिला को 5 दिन तक घर में बंद रखा और लगातार मानसिक दबाव बनाया।

  3. पूंजी और गहनों पर वार – महिला की पेंशन, जमा पूंजी और गहने गिरवी रखवाकर 12.5 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।

  4. तकनीकी ठगी का खुलासा – आरोपी कॉल कन्वर्टर मशीन और लोकल सिम का इस्तेमाल कर गिरोह को तकनीकी मदद देता था।

  5. क्रिप्टोकरेंसी और हवाला का खेल – ठगी की रकम को USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट किया जाता था।

Fake CBI officer fraud

ये खबर भी पढ़ें... डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख की साइबर ठगी,ऐसे भेजा फर्जी वारंट

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी फैजल अहमद और सुहैल के खिलाफ साइबर ठगी और डिजिटल अपराध की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर मामले के अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

FAQ

भिलाई में महिला के साथ साइबर ठगी कैसे हुई?
ठगों ने खुद को फर्जी CBI और क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया, फिर 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर उसकी जमा पूंजी और गहने गिरवी रखवाए और 12.5 लाख रुपए ठग लिए।
भिलाई साइबर ठगी में इस्तेमाल की गई तकनीक क्या थी?
गिरोह ने कॉल कन्वर्टर मशीन, लोकल सिम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ऐप का इस्तेमाल किया, जिससे वे कॉल को ट्रैक न होने दें और मुख्य सरगनाओं से संपर्क बनाए रखें।
ठगी की रकम को कैसे छुपाया गया?
ठगों ने रकम को पहले USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदला और फिर हवाला नेटवर्क के जरिए उसे भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट कर लिया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

महिला से 12 लाख ठगी फर्जी CBI अधिकारी भिलाई साइबर ठगी Bhilai cyber fraud Fake CBI officer fraud