अंतर्राज्यीय साइबर ठगी का पर्दाफाश! रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ ठगने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर की महिला से 2.83 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-woman-cyber-fraud-2-crore-5-accused-arrested-up the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तरप्रदेश से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रायपुर की आमासिवनी निवासी सोनिया हंसपाल को वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट में लेकर उससे करीब 2.83 करोड़ रूपए की ठगी कर चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस की साइबर और तकनीकी टीम ने उत्तरप्रदेश में दबिश देकर इन्हें पकड़ा।

ये खबर भी पढ़ें... चिटफंड के नाम पर लाखों की ठगी: 9 साल बाद मास्टरमाइंड भोपाल से गिरफ्तार

ऐसे दिया ठगी को अंजाम

आरोपियों ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी बताकर सोनिया हंसपाल को यह झांसा दिया कि उसके नाम से कई फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं जिनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए हो रहा है। महिला को वीडियो कॉल पर बनाए रखकर भयभीत किया गया और धीरे-धीरे कई खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली गई।

ये खबर भी पढ़ें... भाजपा नेता से 41.30 लाख की ठगी,खनिज निगम चेयरमैन बनाने का झांसा देकर लिए पैसे,FIR दर्ज

तकनीकी विश्लेषण से आरोपी तक पहुंची पुलिस

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की गहन जांच कर पुलिस की चार सदस्यीय टीम को उत्तरप्रदेश भेजा गया, जहां से लखनऊ और गोरखपुर में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और स्थान

  • आकाश साहू (24 वर्ष) – उंचेर, गोरखपुर
  • शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू (29 वर्ष) – उंचेर, गोरखपुर
  • अनूप मिश्रा (48 वर्ष) – आलमबाग, लखनऊ
  • नवीन मिश्रा (41 वर्ष) – नीलमत्था, लखनऊ
  • आनंद कुमार सिंह (35 वर्ष) – रुद्रपुर, देवरिया

ये खबर भी पढ़ें... 150 करोड़ की शेयर मार्केट ठगी का पर्दाफाश: महिला आरोपी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड है सरकारी शिक्षक

CG Inter-state cyber fraud

ठगी के लिए बनाई 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां

आरोपियों ने 40 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जिनके नाम पर अलग-अलग बैंकों में खाते खोलकर ठगी की रकम को ट्रांसफर और कैश किया जाता था। इनमें श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर्स, श्री गणेशा डेवलपर्स, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉम, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियां शामिल हैं।

गिरोह का सदस्य आनंद कुमार सिंह, देवरिया में PNB ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाता था, जहां से ठगी की रकम को बैंकिंग चैनल में घुमाया जाता था। पुलिस ने इन कंपनियों से जुड़ी 43 लाख रूपए की रकम को फ्रीज किया है और अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाकर जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh Liquor Scam | ईडी के सामने टूटे भूपेश बघेल के करीबी, खोल दिया सारा काला चिट्ठा !

5 ठग यूपी से गिरफ्तार Raipur woman 2 crore fraud

5 प्वाइंट्स में समझे पूरा मामला

  • 2.83 करोड़ की ठगी – रायपुर निवासी महिला सोनिया हंसपाल को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने उनसे 2.83 करोड़ रुपए की ठगी की।

  • दिल्ली साइबर सेल बनकर डराया – आरोपियों ने खुद को साइबर अफसर बताकर महिला को व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर डराया और पैसों का ट्रांसफर करवाया।

  • उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी – रायपुर पुलिस ने गोरखपुर और लखनऊ से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास बैंक दस्तावेज, सिम और मोबाइल मिले।

  • फर्जी कंपनियों का नेटवर्क – आरोपियों ने देशभर में 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया।

  • 43 लाख की रकम होल्ड – पुलिस ने 43 लाख रुपए की ठगी की रकम को बैंक खातों में होल्ड कराया और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

अंतर्राज्यीय साइबर ठगी रायपुर महिला से 2 करोड़ ठगी 

अन्य आरोपी अब भी फरार

इस गिरोह से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अंतर्राज्यीय साइबर ठगी रायपुर महिला से 2 करोड़ ठगी 5 ठग यूपी से गिरफ्तार CG Inter-state cyber fraud Raipur woman 2 crore fraud