चिटफंड के नाम पर लाखों की ठगी: 9 साल बाद मास्टरमाइंड भोपाल से गिरफ्तार

दुर्ग में चिटफंड स्कीम के नाम पर 57 लोगों से 14 लाख की ठगी, आरोपी प्रकाश चंद जैन 9 साल बाद भोपाल से गिरफ्तार, देशभर में कई मामले दर्ज। कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
durg-chitfund-scam-14-lakh-fraud-prakash-jain-arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी के नाम पर 57 लोगों से करीब 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ‘टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की फर्जी कंपनी बनाकर 3500 रुपए जमा करने पर 3 साल में 35 लाख रुपए देने का झांसा दिया था। लोगों को झूठे लाभ के लालच में फंसाकर पैसा ऐंठा गया और फिर आरोपी फरार हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... भाजपा नेता से 41.30 लाख की ठगी,खनिज निगम चेयरमैन बनाने का झांसा देकर लिए पैसे,FIR दर्ज

9 साल बाद मास्टरमाइंड गिरफ्तार

प्रकाश चंद जैन, जो इस ठगी रैकेट का मुख्य आरोपी है, को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 9 साल की तलाश के बाद संभव हो पाई। आरोपी पहले से ही भोपाल की जेल में STF के एक अन्य मामले में बंद था, जहां से प्रोडक्शन वारंट के जरिए दुर्ग लाया गया।

ये खबर भी पढ़ें... डॉक्टर को आया फोन कॉल, कहा-बेटे को दिला देंगे मेडिकल में सीट, 54 लाख की ठगी

देशभर में फैला नेटवर्क

टुलिप ग्लोबल कंपनी की शुरुआत 2008 में जयपुर से हुई थी। इसके बाद इसका नेटवर्क राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और हरियाणा तक फैला। कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। कंपनी को राजस्थान सरकार ने बैन भी कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी नौकरी का झांसा देकर 4.5 करोड़ की ठगी: फर्जी नियुक्ति पत्र बांटकर युवाओं को बनाया शिकार

अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

अब तक इस मामले में प्रकाश चंद जैन के अलावा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है:

प्रभुदयाल उजाला (49 वर्ष, दुर्ग)

मनोज सोनी (45 वर्ष, भिलाई)

सुरेश सोनी (45 वर्ष, भिलाई)

 

🔹 स्कीम का लालच और ठगी
ठगों ने 3500 रुपए के निवेश पर 35 लाख देने का झांसा देकर 57 लोगों से 14 लाख की ठगी की।

🔹 9 साल बाद मास्टरमाइंड गिरफ्तार
मुख्य आरोपी प्रकाश चंद जैन को दुर्ग पुलिस ने 9 साल बाद भोपाल से गिरफ्तार किया है।

🔹 देशभर में फैला नेटवर्क
टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का नेटवर्क मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में फैला है।

🔹 2008 में जयपुर से हुई थी शुरुआत
इस कंपनी की शुरुआत 2008 में जयपुर से हुई थी, जिसे बाद में राजस्थान सरकार ने बैन कर दिया था।

🔹 कुर्क की जाएगी संपत्ति
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और अब चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

 

ये खबर भी पढ़ें... डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख की साइबर ठगी,ऐसे भेजा फर्जी वारंट

कुर्क होगी संपत्ति

दुर्ग पुलिस ने बताया कि आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। मामले में चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यदि आपको भी इस कंपनी से जुड़ा कोई अनुभव या शिकायत है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क करें।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

CG News दुर्ग चिटफंड आरोपी गिरफ्तार दुर्ग चिटफंड केस चिटफंड के नाम पर ठगी Durg Chit Fund fraud Case Durg Chit Fund accused arrested