/sootr/media/media_files/2025/07/23/durg-chitfund-scam-14-lakh-fraud-prakash-jain-arrested-2025-07-23-14-52-14.jpg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी के नाम पर 57 लोगों से करीब 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ‘टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की फर्जी कंपनी बनाकर 3500 रुपए जमा करने पर 3 साल में 35 लाख रुपए देने का झांसा दिया था। लोगों को झूठे लाभ के लालच में फंसाकर पैसा ऐंठा गया और फिर आरोपी फरार हो गया।
9 साल बाद मास्टरमाइंड गिरफ्तार
प्रकाश चंद जैन, जो इस ठगी रैकेट का मुख्य आरोपी है, को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 9 साल की तलाश के बाद संभव हो पाई। आरोपी पहले से ही भोपाल की जेल में STF के एक अन्य मामले में बंद था, जहां से प्रोडक्शन वारंट के जरिए दुर्ग लाया गया।
ये खबर भी पढ़ें... डॉक्टर को आया फोन कॉल, कहा-बेटे को दिला देंगे मेडिकल में सीट, 54 लाख की ठगी
देशभर में फैला नेटवर्क
टुलिप ग्लोबल कंपनी की शुरुआत 2008 में जयपुर से हुई थी। इसके बाद इसका नेटवर्क राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और हरियाणा तक फैला। कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। कंपनी को राजस्थान सरकार ने बैन भी कर दिया था।
अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
अब तक इस मामले में प्रकाश चंद जैन के अलावा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है:
प्रभुदयाल उजाला (49 वर्ष, दुर्ग)
मनोज सोनी (45 वर्ष, भिलाई)
सुरेश सोनी (45 वर्ष, भिलाई)
🔹 स्कीम का लालच और ठगी 🔹 9 साल बाद मास्टरमाइंड गिरफ्तार 🔹 देशभर में फैला नेटवर्क 🔹 2008 में जयपुर से हुई थी शुरुआत 🔹 कुर्क की जाएगी संपत्ति |
कुर्क होगी संपत्ति
दुर्ग पुलिस ने बताया कि आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। मामले में चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यदि आपको भी इस कंपनी से जुड़ा कोई अनुभव या शिकायत है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क करें।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧