चिटफंड के नाम पर लाखों की ठगी: 9 साल बाद मास्टरमाइंड भोपाल से गिरफ्तार
दुर्ग में चिटफंड स्कीम के नाम पर 57 लोगों से 14 लाख की ठगी, आरोपी प्रकाश चंद जैन 9 साल बाद भोपाल से गिरफ्तार, देशभर में कई मामले दर्ज। कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी के नाम पर 57 लोगों से करीब 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ‘टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की फर्जी कंपनी बनाकर 3500 रुपए जमा करने पर 3 साल में 35 लाख रुपए देने का झांसा दिया था। लोगों को झूठे लाभ के लालच में फंसाकर पैसा ऐंठा गया और फिर आरोपी फरार हो गया।
प्रकाश चंद जैन, जो इस ठगी रैकेट का मुख्य आरोपी है, को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 9 साल की तलाश के बाद संभव हो पाई। आरोपी पहले से ही भोपाल की जेल में STF के एक अन्य मामले में बंद था, जहां से प्रोडक्शन वारंट के जरिए दुर्ग लाया गया।
टुलिप ग्लोबल कंपनी की शुरुआत 2008 में जयपुर से हुई थी। इसके बाद इसका नेटवर्क राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और हरियाणा तक फैला। कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। कंपनी को राजस्थान सरकार ने बैन भी कर दिया था।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। मामले में चिटफंड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यदि आपको भी इस कंपनी से जुड़ा कोई अनुभव या शिकायत है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क करें।