इंदौर में नशे के सबसे बड़े विरोधी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में ही उठा नशे का मुद्दा, पुलिस की पिटी भद, कांग्रेस का तंज

इंदौर में महिलाओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का घेराव कर नशा बिक्री ( Women Protest Against Drugs ) का मुद्दा उठाया। इससे मंत्री ने पुलिस को सख्त चेतावनी दी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
इंदौर में नाइट कल्चर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में नाइट कल्चर और नशे के खिलाफ विरोध बढ़ रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने नशा बिक्री का मुद्दा उठाया। यह स्थिति मंत्री के लिए अजीब थी। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही थीं। उनके विरोध ने मंत्री को असहज कर दिया। विजयवर्गीय वहां 26 करोड़ के काम की विकास की सौगात देने गए थे। महिलाओं के इस तरह मुद्दा उठाने के बाद विजयवर्गीय भड़क उठे और पुलिस विभाग को वहीं मंच से ही चेतावनी दे डाली। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस मामले में मंत्री और पुलिस विभाग दोनों पर तंज कसा है।

विजयवर्गीय ने यह दी थी चेतावनी

परदेशीपुरा इलाके की महिलाओं ने उन्हें शिकायत की। शिकायत में कहा कि इलाके में नशे का कारोबार इतना ज्यादा है कि वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है। घर से निकलना और घूमने जाने में भी डर लगता है। इसके बाद उन्होंने मंच से कहा कि तीन दिनों के अंदर नशे का कारोबार बंद हो, नहीं तो चौथे दिन सख्त कदम उठाएंगे। यदि किसी नेता का फोन नशा करने वाले या बेचने वाले को छुड़ाने के लिए आता है तो टीआई सीधे मुझसे संपर्क करे। मंच पर बैठा कोई भी व्यक्ति इस धंधे में लिप्त मिले तो इसकी भी बिल्कुल नहीं सुने। 

ये खबर भी पढ़िए...आखिरकार इंदौर में नाइट कल्चर बंद , अब रात को नहीं खुलेंगी दुकानें , सुबह सीएम मोहन के सख्त निर्देश, दोपहर में कलेक्टर का आदेश

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा यह बोले

उधर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि क्या पुलिस अधिकारियों/थानों के स्टॉफ़ को यह जानकारी नहीं होती कि अपने थानों के क्षेत्रांतर्गत सट्टा-जुआं,अवैध ज़हरीली शराब का कारोबार कौन-कौन कर रहा है, ड्रग व्यवसाय में कौन-कौन संलग्न है, कौन किस क़िस्म का माफिया है, यदि यह ग़लत है तो मंत्री जी की डपट के बाद संबंधित थाने के TI यह कैसे बोले कि क्षेत्र में 26 बेचते हैं नशा? इस तरह के गंभीर अपराधारियों, गुंडों को राजनीतिक सरंक्षण मिलता है। विधायकगण (चाहे वह किसी भी दल के क्यों न हों) अपने क्षेत्र में TI /ACP या अन्य कौन हो, उनके स्थानांतर से लेकर पदस्थापना तक में उनकी रुचि रहती है,उसके पीछे उनकी कौन सी (ई) मानदार मंशा छुपी होती है? 

मंत्री की डांट के बाद चलाया अभियान

उधर, मंत्री की डांट के बाद उनकी विधानसभा के भागीरथपुरा में पुलिस ने अभियान चलाया और सर्चिंग टीम बनाकर सर्च की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहार व अन्य लॉ एंड आर्डर के चलते कुछ दिनों का ब्रेक हुआ था, अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।

sanjay gupta

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Indore night culture in controversy Protest against Indore night culture इंदौर नाइट कल्चर का विरोध Indore Night Culture इंदौर नाइट कल्चर Women Protest Against Drugs