Indore. कालाकुंड-पातालपानी के झरने, पहाड़ों और हरी भरी वादियों के बीच से छुक-छुक करती ट्रेन का सफर शनिवार 20 जुलाई से शुरू हो गया। इसका संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। Indore सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में यह ट्रेन शुरू हुई। पहले दिन पातालपानी स्टेशन से कालाकुंड तक का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हुआ।
ट्रेन एक चक्कर लगाएगी
पातालपानी - कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 1.05 बजे कालाकुंड जाएगी। वापसी में यह हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे चलकर 4.30 बजे पातालपानी पहुँच जाएगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार C1व C2 और तीन नॉन एसी चेयर कार D1,D2व D3 रहेंगे। एक कोच में 60 सीटें है।
इस कारण बंद हुई थी ट्रेन
दरअसल गर्मी शुरू होते ही पातालपानी-कालाकुंड का रूट सूखा पड़ जाता है। इसके कारण टूरिस्ट बुकिंग अप्रैल से जून तक घट जाती है। इसलिए इस ट्रेन को बंद किया गया था।
कितना होगा टिकट का प्राइस
इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1 , D2 व D3 रहेंगे। आपको बता दें कि इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265 एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20 प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर सांसद शंकर लालवानी और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के खिलाफ चुनाव याचिका दायर
किस समय चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। इसके बाद वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे चल कर 4.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।
दो घंटा खड़ी रहेगी ट्रेन
हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें