रक्षाबंधन पर आज इंदौर के खजराना गणेश को चढ़ाई सबसे बड़ी RAKHI

शनिवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह राखी मंदिर में समर्पित की गई। कार्यक्रम में शहर के साधु-संत, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और राजनेता उपस्थित थे।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh824
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विश्व प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आज रक्षाबंधन पर एक अनोखा और भव्य आयोजन हुआ। शहरवासियों की सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और देश के वीर सैनिकों की रक्षा की कामना के साथ खजराना गणेश जी को सबसे बड़ी फूलों से बनी राखी अर्पित की गई। यह अनोखी राखी 251 किलो वजनी और 196 वर्ग फीट (14×14 फीट) आकार की है।

मंत्रोच्चार के साथ चढ़ाई राखी

शनिवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह राखी मंदिर में समर्पित की गई। कार्यक्रम में शनि साधक संत दादू महाराज, भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी और शहर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और राजनेता उपस्थित थे। राखी श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति ने बनाई है। समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर और राहुल शर्मा ने बताया कि यह लगातार नौवां वर्ष है जब विशाल राखी श्री गणेश को अर्पित की गई। राखी अर्पित करने की शुरूआत आठ साल पहले की गई थी, तब 6X6 (36 वर्ग फीट) की राखी बनाई गई थी।

rakhi
इस तरह से किया गया श्रृंगार

राखी निर्माण में इसका हुआ उपयोग

राखी के निर्माण में लोहे का एंगल, जाली, थर्माकोल और लगभग 100 किलो देशी-विदेशी फूलों का इस्तेमाल हुआ है। निर्माण में 15 कलाकारों ने 10 दिन तक मेहनत की। इस राखी में ओरिएंटल लिलियम, ऑर्किड, सूरजमुखी, कारनेशन, छायादार कारनेशन, क्रिसेंथेमम्स, एंथुरियम, चाइना पाम, विक्टोरिया, सॉन्ग ऑफ इंडिया और जिप्सो जैसे फूलों का इस्तेमाल हुआ है। इसे यथार्थ माहेश्वरी और उनकी टीम ने डिजाइन किया है। 

यह खबर भी पढ़ें...भारत में क्यों बढ़ रही Purple Collar Jobs की डिमांड, क्या करियर के लिए ये बेस्ट है?

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

खजराना गणेश मंदिर की यह परंपरा पहले भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है। इस बार की विशाल राखी रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए रखी जाएगी। भक्त अपनी राखी लाकर इस विशाल राखी की डोर से बांध सकते हैं और मनोकामना कर सकते हैं। राखी बांधने वाले भक्तों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर रक्षाबंधन राखी मंदिर खजराना