इंदौर में पत्नी और उसके प्रेमी के साथ दिनभर घूमा, रात को मार डाला

विजय नगर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के श्रीराम नगर में शनिवार अलसुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी राजू यादव खुद थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताकर सरेंडर कर दिया।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एक युवक को अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग का पता चला तो उसने पत्नी के प्रेमी को जान से मारने का प्लान बनाया। उसने पहले तो दोनों को भरोसे में लिया और दिनभर उनके साथ घूमकर शॉपिंग की। इसके बाद रात को सोते समय पत्नी के प्रेमी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह खुद थाने पहुंच गया और कहा कि मैंने अपनी पत्नी के प्रेमी को मार डाला है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

चाकू से गोद डाला

विजय नगर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के श्रीराम नगर में शनिवार अलसुबह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी राजू यादव खुद थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताकर सरेंडर कर दिया। मामला एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है, जिसमें आरोपी की पत्नी अपने पति को छोड़कर मृतक युवक के साथ रहना शुरू कर दिया था।

यह खबर भी पढ़ें...बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री पर EOW के छापे में हुआ करोड़ों की संपत्ति का पर्दाफाश

क्लाउड किचन में कुक था मृतक

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान बाबू बैरागी (33) निवासी श्रीराम नगर के रूप में हुई है। वह असल में वेस्ट बंगाल का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से इंदौर में एक क्लाउड किचन में कुक के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह खबर भी पढ़ें...पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में की गोलाबारी और ड्रोन हमले

आरोपी इंदौर आया और शॉपिंग कराई

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजू यादव बिहार का रहने वाला है। उसकी पत्नी का बाबू बैरागी से प्रेम-प्रसंग था। वह अपने पति को छोड़कर बाबू के साथ रहने लगी थी। आरोपी राजू शुक्रवार को इंदौर आया और पूरे दिन पत्नी और बाबू के साथ घूमता रहा। सभी ने मिलकर शॉपिंग की और रात में श्रीराम नगर में साथ ही रुका। 

यह खबर भी पढ़ें...खाद-बीज को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा बयान- किसानों की चिंता हमारी जिम्मेदारी

पहले से तय कर लिया था हत्या करने का

पुलिस के मुताबिक राजू ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। शनिवार अलसुबह उसने बाबू पर धारदार चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव रविवार को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

इंदौर पुलिस हत्या प्रेमी पत्नी