/sootr/media/media_files/2025/01/15/N0G5ztcoEujX5QsZLeuC.jpg)
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉक्टर राजेंद्र भार्गव एक एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार डॉ. भार्गव गोपुर क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह वहीं मौके पर गिर गए। उनके घुटने में चोट आई है और पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और एक कार सवार को पकड़ा है, वहीं कार चालक फरार बताया जा रहा है।
महाकुंभ:श्रद्धालुओं का सामान खोने के बाद ये इंश्योरेंस प्लान करेगा मदद
ऑपरेशन चल रहा है
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल उन्हें पास के यूनिक अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। महापौर और अन्य परिजन व मित्र इस समय अस्पताल में मौजूद है। हालत खतरे से बाहर है लेकिन पैर में फ्रैक्चर होने से ऑपरेशन चल रहा है।
MP में 4 हजार बसें खड़ी, अस्थायी परमिट पर रोक से यात्रियों को परेशानी
ट्रैफिक लगातार समस्या बन रहा है
इंदौर में ट्रैफिक लगातार समस्या बनता जा रहा है। खुद महापौर ने पद संभालने के बाद इस पर लगातार काम किया है और ट्रैफिक मित्र जैसे अभियान के जरिए ट्रैफिक के सुधार के लिए अहम कदम उठाए हैं। साथ ही चौराहों को सुधारा जा रहा है और नए ब्रिज, फ्लाईओवर बनाकर ट्रैफिक को सुगम बनाने पर काम हो रहा है। इसके बाद भी लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
महापौर की अपील
माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी के पिताश्री आदरणीय डॉ राजेंद्र शर्मा जी आप की शुभकामना से अभी ठीक है और विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। डॉक्टर्स ने उन्हें पूर्णतः आराम की सलाह दी है। अतः सबसे निवेदन की कृपया आगामी सूचना तक हॉस्पिटल में पधारने का कष्ट न करें।
धन्यवाद
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक