इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पोस्टर पर NSUI ने गोबर फेंका, नारेबाजी की

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से मौतें हुईं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर सवाल उठाए गए। NSUI ने महापौर भार्गव के पोस्टर पर गोबर फेंका है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
pushyamitra bhargav poster
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. इंदौर भागीरथपुरा में गंदे पानी के कांड के चलते 17 की मौत हो चुकी है। 400 से ज्यादा अभी तक अस्पताल में डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव बयान दे चुके हैं कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं है। इसी पर पूर्व सीएम उमा भारती तंज कस चुकी है कि फिर पद पर क्यों बैठे रहे बिसलेरी पीते रहे। अब NSUI ने उनके पोस्टर पर गोबर फेंका है। 

एनएसयूआई ने फेंका गोबर

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौहान और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने इंदौर कलेक्टोरेट चौराहे पर प्रदर्शन किया। यह अपने साथ गोबर लेकर आए थे। इन्होंने चौराहे पर लगे महापौर भार्गव के पोस्टर पर गोबर फेंका और जमकर नारेबाजी की।

इंदौर भागीरथपुरा कांड हादसे पर न कांग्रेस मैदान में, न भाजपा के दिग्गजों की संवेदना

भागीरथपुरा कांड :  डिस्चार्ज हुए मरीज फिर पहुंचे अस्पताल, किडनी और लीवर तक पहुंचा संक्रमण

इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

भागीरथपुरा की घटना को लेकर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, आईसीएमआर के कोबो टूल से 5 हजार घरों का मैपिंग सर्वे

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 

👉 इस मुद्दे पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। 

👉 एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौहान और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने इंदौर कलेक्टोरेट चौराहे पर महापौर के पोस्टर पर गोबर फेंककर विरोध जताया।

👉 एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि महापौर की लापरवाही से मौतें हुईं। उन्होंने महापौर के पोस्टर पर गोबर फेंककर "शुद्ध करने" की कोशिश की। 

👉 इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि इसी कारण शहर में यह बड़ी घटना घटी।

शुद्ध करने के लिए फेंक रहे गोबर

इस दौरान एनएसयूआई ने कहा कि इंदौर में हुई घटना हुई और खराब पानी पीने से लोगों की मौत हुई, इसके लिए महापौर जिम्मेदार है। इस भ्रष्टाचार के चलते महापौर पर हम गोबर फेंक कर शुद्द कर रहे हैं। इसके बाद सभी ने उनके पोस्टर पर जमकर गोबर फेंका। एनएसयूआई जिंदाबाद और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एनएसयूआई भागीरथपुरा भागीरथपुरा कांड
Advertisment