इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बस ने फिर रौंदा, मां-बेटी दोनों घायल, पहले चार को मार चुकी बस

इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बसें लोगों के लिए खतरा बन गई हैं। दरअसल इंदौर-उज्जैन मार्ग पर एक बस ने परिवार को टक्कर मारी थी। अब एक और हादसे में मां और बेटी बस की चपेट में आ गईं है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-mla-golu-shukla-family-bus
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में बेलगाम विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बसों (बाणेशवरी ट्रैवल्स- शुक्ला ब्रदर्स) का सड़कों पर कहर जारी है। दरअसल हाल ही में इंदौर-उज्जैन पर दौड़ने वाली बस एक पूरे परिवार को मार चुकी थी। अब इस बार मां-बेटी की शिकार बनी है। हालांकि दोनों खुशकिस्मत रहे कि जान बच गई।

इस तरह हुआ एक्सीडेंट 

खजराना क्षेत्र निवासी अर्शी पति इरशाद अली (29) रविवार शाम अपनी बेटी जर्निश (9) के साथ स्कूटी से जा रही थीं। राजकुमार ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार शुक्ला ब्रदर्स बस (क्रमांक MP09 SR 4913) ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीर तत्काल पहुंचे, उन्होंने मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें...इंदौर के भूमाफिया मनोज नागर पर गोलीकांड के सभी आरोपी पकड़ाए, सोनू ने मारी थी 3 गोलियां

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (12 अक्टूबर): मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में ठंडी हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश

लापरवाही से चल रही थी बस

लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार में बस चला रहा था। साथ ही लापरवाही से ओवरटेक करते हुए बस चल रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर भागने की कोशिश में था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। 

ये भी पढ़ें...भोपाल में तीन लोगों को रौंदा गया, DB मॉल के सामने बस हादसा, 2 की मौत

ये भी पढ़ें...एडहॉक कमेटी के चार सदस्यों ने कन्वीनर कुमावत के खिलाफ मोर्चा खोला, बाहर आया सियासी घमासान

20 दिन पहले पूरे परिवार को रौंद चुकी

इससे पहले 18 सितंबर की रात को बाणेश्वरी बसकी बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इसमें पति-पत्नी के साथ दोनों बेटों की मौत हो गई थी। यह बस भी शुक्ला ब्रदर्स के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इसके बाद इंदौर-उज्जैन रोड पर जमकर हंगामा हुआ। बाद में करणी सेना ने प्रदर्शन किया और तेज रफ्तार चलने वाली शुक्ला ब्रदर्स की बसों के ड्राइवर की जमकर पिटाई भी की थी।

बाणेश्वरी बस मध्यप्रदेश इंदौर बस हादसा विधायक गोलू शुक्ला
Advertisment