मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी के एमपी नगर जोन वन इलाके में एक बस ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, यह सड़क हादसा डीबी मॉल के सामने हुआ। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाला आरोपी फरार हो है।
घटना से जुड़ा वीडियो आया सामने
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोगों के शव सड़क पर पड़े हैं। वहीं, पुलिस सड़क पर जा रहे वाहनों को साइड में कराने में जुटी है, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं आसपास लोगों की भारी भिड़ देखी जा रही है।
बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को बस ने करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। इससे व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भोपाल हिट एंड रन मामला : जीप ने बाइक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत
बस चालक की डिटेल खंगाल रही पुलिस
वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बस चालक की पुलिस डिटेल खंगाल रही है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीधी में ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल
पुलिस ने क्या बताया?
इस दुखद घटना के बारे में एमपी नगर एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हादसे के वक्त बस खाली थी। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को सड़क खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक