इंदौर नगर निगम 8232 करोड़ बजट के लिए महापौर के भाषण में यह खास, कांग्रेस ने किया काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन, निष्कासित

निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ ही अन्य कांग्रेसी पार्षद काले कपड़े पहनकर पहुंचे। इनके हाथों में तख्तियां है, जिसमें लिखा है कि फर्जी फाइल घोटालों के आरोपियों को संरक्षण देना बंद करें।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
इंदौर नगर निगम
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर नगर निगम का बजट पेश होने जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव 8232 करोड़ का बजट पेश कर रहे हैं। इसके पहले महापौर ने भगवान के दर्शन किए और मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं कांग्रेस ने विरोध की तैयारी शुरू कर दी।

कांग्रेंसी तख्तियां लेकर हॉल में पहुंचे इस पर सभापति ने चेतावनी दी है कि इन्हें बाहर करो नहीं तो निलंबित कर देंगे। सदन में लगातार हंगामा हो रहा है। कांग्रेसी भ्रष्टाचार पर जवाब देने की बात कह रहे है, लेकिन बीजेपी अड़ गई है कि पहले तख्तियां को बाहर करो। बीजेपी ने कहा कि काले कपड़े पहनने वाले ही सबसे बड़े चोर है।

काले कपड़े पहन कर पहुंचे निगम

निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ ही अन्य कांग्रेसी पार्षद काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं। इनके हाथों में तख्तियां है, जिसमें लिखा है कि फर्जी फाइल घोटालों के आरोपियों को संरक्षण देना बंद करें। नगर निगम को लूटना बंद करें, भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजो, अधिकारियों व दलालों ने खूब कमाया है। इससे साफ है कि बजट सत्र हंगामेदार होगा।

Indore Municipal Corporation Budget Mayor

Indore Municipal Corporation Budget Mayor

उधर विकास के सपने और टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव बजट में

महापौर के इस बजट में विकास के सपने हैं, जिन्हें धरातल पर लाने की बात कही जा रही। वहीं साथ में टैक्स की बढ़ोतरी भी होना है। यह अहम है महापौर के भाषण में..

  • 23 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा, टाइमलाइन तय करके काम होगा।
  • डिजिटलाइजेशन होगा, निगम के ई पोर्टल से रहवासी मोबाइल पर एक क्लिक से सुविधा प्राप्त करेंगे।
  • सफाई के साथ ग्रीन सिटी, आईटी सिटी, बेस्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट, सोलर सिटी का रोडमैप होगा।
  • इसी सुविधाओं के लिए टैक्स बढ़ाना पड़ रहा है।
  • सफाई के लिए वेस्ट टू एनर्जी का 200 करोड़ की लागत से एक और प्लांट लगेगा। इससे 500 टन कचरा निपटान होगा और 6 मेगावाट उर्जा भी पैदा होगी।
  • नगरीय क्षेत्र की 30 स्लम बस्तियों को ग्रीन स्लम के रूप में विकसित करेंगे।
  • 19 चौराहों पर आह्न करेंगे कि वह इंजन रेड लाइट पर बंद करें।
  • कचरा संग्रहण के लिए 150 नए वाहन लेंगे।
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट में 511 करोड़ की लागदत से एसटीपी।
  • अमृत 2 में पुराने ड्रेनेज सिस्टम में सुधार।
  • सिंहस्थ के तहत अन्य एसटीपी में सुधार व निर्माण।
  • शहर में 8000 जगह सोलर प्वांट से 53 मेगावाट बन रही है।
  • हर वार्ड की एक कॉलोनी को सौ फीसदी सोलर बेस्ड करेंगे।
  • डिजिटल सिटी के लिए ई ऑफिस होगा।
  • प्रमुख 150 चौराहों पर वायफाय सिस्टम होगा।
  • 29 गांव में पीपीपी से नजूल भूमि पर कार्ययोजना बनेगी, इससे आय होगी।
  • स्ववित्त पोषित आवासीय व व्यावासायिक परिसर बनाएंगे।
  • नर्मदा का चौथा चरण लाएंगे। 1800 करोड़ का प्रोजेक्ट होगा।
  • ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए कैमरे लगेंगे।
  • प्रमुख सघन जगह पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।
  • मास्टर प्लान की 23 सड़कें 8 माह में करेंगे।
  • शहर की 6 विधानसभा में म़ॉडल सड़क बनाएंगे
  • 10 नए ब्रिज बनेंगे। 
  • 31 अगस्त 2024 तक जो वित्तीय भार 2021 तक का है, उसे खत्म करेंगे।

सभी कांग्रेसी पार्षद सदन से दिनभर के लिए निष्कासित

तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने और नारेबाजी के चलते चेतावनी के बाद भी बंद नहीं करने पर सभापति मुन्नालाल यादव ने कांग्रेसियों को दिन भर के लिए सदन से निष्कासित कर जिया। यानी बिना बहस के अब बजट पेश होगा। एक घंटे से नारेबाजी होने से बजट ही पेश नहीं हुआ। बीजेपी ने कहा कि भगोड़े हैं और यह शहर हित की बात सुनना पसंद नहीं करता है।

sanjay gupta

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

इंदौर नगर निगम बजट इंदौर नगर निगम इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव महापौर पुष्यमित्र भार्गव