अतिक्रमण हटाने गए निगम अधिकारी को युवती ने मारा तमाचा, देखें वीडियो

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम टीम की युवती से बहस हो गई। थोड़ी देर में बहस, विवाद में बदल गई। विवाद इतना बड़ा कि युवती ने निगम कर्मचारी को तमाचा मार दिया। जिसके बाद निगम और युवती की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल गया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
encroachment girl debate viral video
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर नगर निगम द्वारा 23 अगस्त को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम टीम की युवती से बहस हो गई। थोड़ी देर में बहस, विवाद में बदल गई। विवाद इतना बड़ा कि युवती ने निगम कर्मचारी को तमाचा मार दिया। जिसके बाद निगम और युवती की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल गया।

युवती के खिलाफ केस दर्ज

घटना के बाद रिमूवल अधिकारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाली युवती के खिलाफ विजय नगर थाने मे केस दर्ज करवाया है। मेघदूत चौपाटी के पास सड़क पर भी दुकानें लग रही थीं। 
सड़क पर दुकान होने से लोगों को दिक्कत आ रही थी।

निगम की टीम मेघदूत के पास रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए पहुंची थी। निगम कर्मियों ने एक गुमटी को हटा रहे थे तो युवती ने नाराज हो गई, जिसके बाद युवती ने निगम कर्मचारियों से बदस करना शुरू कर दिया। बहस के बाद युवती द्वारा तमाचा मारने की घटना वीडियो में कैद हो गई। इस पूरे विवाद में युवती का कहना है कि निगम कर्मी ने उससे बदसलूकी की थी।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

निगम कर्मचारी को तमाचा अतिक्रमण इंदौर नगर निगम वायरल वीडियो एमपी हिंदी न्यूज