/sootr/media/media_files/0hxKOYqfNdHXn3ZgBZG0.jpg)
इंदौर नगर निगम द्वारा 23 अगस्त को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम टीम की युवती से बहस हो गई। थोड़ी देर में बहस, विवाद में बदल गई। विवाद इतना बड़ा कि युवती ने निगम कर्मचारी को तमाचा मार दिया। जिसके बाद निगम और युवती की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल गया।
युवती के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद रिमूवल अधिकारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाली युवती के खिलाफ विजय नगर थाने मे केस दर्ज करवाया है। मेघदूत चौपाटी के पास सड़क पर भी दुकानें लग रही थीं।
सड़क पर दुकान होने से लोगों को दिक्कत आ रही थी।
➡️ इंदौर नगर निगम अतिक्रमण अमले के साथ मारपीट
— TheSootr (@TheSootr) August 23, 2024
➡️ युवती ने रिमूवल अधिकारी को जड़ा चांटा,वीडियो हुआ वायरल #Indore#ViralVideo#MPNews#madhyapradesh#TheSootr@dandotiyaasp@CP_INDORE@SwachhIndore@advpushyamitrapic.twitter.com/SIZplkr3r3
निगम की टीम मेघदूत के पास रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए पहुंची थी। निगम कर्मियों ने एक गुमटी को हटा रहे थे तो युवती ने नाराज हो गई, जिसके बाद युवती ने निगम कर्मचारियों से बदस करना शुरू कर दिया। बहस के बाद युवती द्वारा तमाचा मारने की घटना वीडियो में कैद हो गई। इस पूरे विवाद में युवती का कहना है कि निगम कर्मी ने उससे बदसलूकी की थी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें