New Update
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंदौर नगर निगम द्वारा 23 अगस्त को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम टीम की युवती से बहस हो गई। थोड़ी देर में बहस, विवाद में बदल गई। विवाद इतना बड़ा कि युवती ने निगम कर्मचारी को तमाचा मार दिया। जिसके बाद निगम और युवती की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल गया।
घटना के बाद रिमूवल अधिकारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाली युवती के खिलाफ विजय नगर थाने मे केस दर्ज करवाया है। मेघदूत चौपाटी के पास सड़क पर भी दुकानें लग रही थीं।
सड़क पर दुकान होने से लोगों को दिक्कत आ रही थी।
➡️ इंदौर नगर निगम अतिक्रमण अमले के साथ मारपीट
— TheSootr (@TheSootr) August 23, 2024
➡️ युवती ने रिमूवल अधिकारी को जड़ा चांटा,वीडियो हुआ वायरल #Indore #ViralVideo #MPNews #madhyapradesh #TheSootr @dandotiyaasp @CP_INDORE@SwachhIndore @advpushyamitra pic.twitter.com/SIZplkr3r3
निगम की टीम मेघदूत के पास रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए पहुंची थी। निगम कर्मियों ने एक गुमटी को हटा रहे थे तो युवती ने नाराज हो गई, जिसके बाद युवती ने निगम कर्मचारियों से बदस करना शुरू कर दिया। बहस के बाद युवती द्वारा तमाचा मारने की घटना वीडियो में कैद हो गई। इस पूरे विवाद में युवती का कहना है कि निगम कर्मी ने उससे बदसलूकी की थी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें