निगम कर्मचारी को तमाचा
अतिक्रमण हटाने गए निगम अधिकारी को युवती ने मारा तमाचा, देखें वीडियो
अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम टीम की युवती से बहस हो गई। थोड़ी देर में बहस, विवाद में बदल गई। विवाद इतना बड़ा कि युवती ने निगम कर्मचारी को तमाचा मार दिया। जिसके बाद निगम और युवती की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल गया।