लंबे समय से इंदौर में जमे सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या अपने प्रिय निजी अस्पताल को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। उनकी शिकायत लोकायुक्त में हो चुकी है और भोपाल भी शिकायत पहुंच गई है। जिसके बाद संचालनालय से उन्हें नोटिस भी जारी हो चुका है।
मामला राऊ के निजी अस्पताल का है
मामला राऊ के निजी अस्पताल न्यू एएनएस अस्पताल का है। रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल ने जो दस्तावेज लगाए थे, उसे लेकर पहले ही शिकायत हुई थी कि यह गलत दस्तावेज हैं, लेकिन इसकी जांच नहीं की गई और मामले को दबा दिया गया। अस्पताल की फायर एनओसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लाइसेंस, गुमाश्ता लाइसेंस सभी न्यू नहीं बल्कि एएनएस अस्पताल के थे। लेकिन जब एएनएस अस्पताल को मंजूरी नहीं मिली तो इसके मालिक ने न्यू नाम लगाकर फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया और अधिकारियों ने इस सबको जांचे बिना रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दे दी। अस्पताल के मालिक डॉक्टर अनिरूद्ध रिछारिया है।
इंदौर महापौर और पूर्व महापौर के बीच बढ़ी दूरियां, समर्थकों में भी असर
एक ही दिन में हुई प्रक्रिया
शिकायतकर्ता विकास नंदवाना ने शिकायत में आरोप भी लगाए थे कि मामले को अधिकारियों ने देखा नहीं और प्रक्रिया को मंजूरी देने में इतनी जल्दबाजी की कि एक ही दिन में सब कुछ मंजूर हो गया। भोपाल से सीएमएचओ डॉ. सैत्या को दो पन्नों का नोटिस जारी हुआ है और इसमें बिंदुवार उनसे मामले की जानकारी मांगी गई है। वहीं इस मामले में लोकायुक्त भी शिकायत हो चुकी है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें