इंदौर में CONGRESS के ये हाल हो गए- गांधी भवन में पहली बार घुसी पुलिस, शटर पर ताला भी लगा

कांग्रेस के गांधी भवन में कोई नेता नहीं थे, गिनती की महिलाएं थी जिन्हें रुपए देकर बुलाया गया और वह बच्चों के साथ आई थी। ताकि बीजेपी के महिला मोर्चे के सामने महिलाओं को दिखाया जा सके।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh213 (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में कांग्रेस के कार्यालय गांधी भवन के बाहर बीजेपी की महिला शक्ति ने मंगलवार को बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस का हाल बेहाल रहा। नवनियुक्त शहराधय्क्ष चिंटू चौकसे हो या जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े या पुराने पदाधिकारी कोई भी दफ्तर में नहीं था। वहीं इस दौरान एक और घटना हो गई। संभवतः पहली बार कांग्रेस दफ्तर में पुलिस घुसी।

पुलिस ने गांधी भवन की शटर बंद कर ताला भी जड़ा

कांग्रेस के गांधी भवन में कोई नेता नहीं थे, गिनती की महिलाएं थी जिन्हें रुपए देकर बुलाया गया और वह बच्चों के साथ आई थी। ताकि बीजेपी के महिला मोर्चे के सामने महिलाओं को दिखाया जा सके। खुद चौकसे और दूसरे नेता नहीं पहुंचे। इसी दौरान दो थाना प्रभारी, एसीपी गांधी भवन में पुलिस बल के साथ अंदर प्रवेश कर गए। यहां पर शटर पर ताला भी जड़ा। वहीं ऊपर जाकर भी वहां बैठी महिलाओं व अन्य से डिटेल बात की और नाम भी नोट किए गए। इसी दौरान कार्यवाधक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और सन्नी राजपाल पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बोलकर शटर खुलवाया और कुर्सी डालकर बैठे। 

यह खबर भी पढ़ें...66 प्राइवेट कॉलेजों में D.El.Ed कोर्स की फीस जल्द होगी तय,हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

सर्तकता के लिए गई थी पुलिस

कुछ समय पहले युवा मोर्च के औचक प्रदर्शन के दौराना गांधी भवन पर जमकर हंगामा हो गया था। दफ्तर पर बोतलें, स्याही फैंकी गई थी। पुलिस को डर था कि कहीं ऐसा ना हो कि प्रदर्शन और नारेबाजी के कारण दोनों पक्ष आपस मे भिड़ जाएं। इसलिए पुलिस सतर्कता के तौर पर गांधी भवन घुसी थी।

पहले ही प्रदर्शन में फेल हो गए राहुल गांधी के बब्बर शेर

कांग्रेस के गांधी भवन में हुए प्रदर्शन में न तो शहर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पहुंचे। ना ही कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मौके पर पहुंचा। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हैं। पहले ही प्रदर्शन में कांग्रेस के ये बब्बर शेर ढेर हो गए। गांधी भवन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन चल रहा था और अंदर कांग्रेस के केवल दो नेता ही कार्यकर्ताओं को लेकर बैठे रहे।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चिंटू चौकसे पुलिस इंदौर कांग्रेस राहुल गांधी