इंदौर में जिलाबदर बदमाश की मुनादी करने TI खुद पहुंचे, बोले 6 महीने के लिए जिलाबदर किया है

असल में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्‌टा में रहने वाले बदमाश कपिल यादव की मुनादी (घोषणा) करने के लिए रविवार को परदेशीपुरा टीआई उसके मोहल्ले में पहुंचे। उन्होंने यहां लाऊड स्पीकर से मुनादी की।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एक जिलाबदर बदमाश को लेकर एक खास तरह की मुनादी (घोषणा) की गई। वह भी इसलिए कि इसे करने के लिए परदेशीपुरा थाने के टीआई आरडी कानवा खुद पहुंच गए थे। 

लाउड स्पीकर से बताया बदमाश 6 महीने का जिलाबदर

असल में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्‌टा में रहने वाले बदमाश कपिल यादव की मुनादी (घोषणा) करने के लिए रविवार को परदेशीपुरा टीआई उसके मोहल्ले में पहुंचे। उन्होंने यहां लाऊड स्पीकर से मुनादी की। टीआई द्वारा की जा रही मुनादी को सुन वहां मौजूद लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। क्योंकि ये मुनादी लाउड स्पीकर से की जा रही थी।

यह खबर भी पढ़ें...ट्रंप का पुतिन पर हमला, यूक्रेन पर कब्जे की कोशिश की तो रूस के पतन का कारण बनेगा

टीआई ने यह की मुनादी

टीआई कानवा ने मुनादी करते हुए कहा कि शातिर बदमाश कपिल पिता सुनील यादव निवासी कुलकर्णी का भट्टा इंदौर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उसके खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत 6 महीने के लिए जिला इंदौर (नगरीय एवं देहात) एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों की सीमाओं के लिए प्रतिबंधित करने हेतु जिलाबदर आदेश जारी किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें...फर्जी रेलवे अफसर का भंडाफोड़! नौकरी के नाम पर लूटता था लाखों

थाने के 26 प्रकरण हुए पेश

टीआई ने बताया कि एक दिन पहले थाने से पुलिसकर्मी मुनादी करने गए थे। उसके बाद मैंने भी जाकर मुनादी की है। मुनादी करना पुलिस का ही प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि थाने के 26 प्रकरण पेश कर चुके है जिन पर आदेश हो रहे है। 

यह खबर भी पढ़ें...छिंदारी डैम के लिए 41 लाख के भुगतान के बावजूद अधूरे और घटिया कार्य

यह खबर भी पढ़ें...RRB NTPC भर्ती परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, ५ जून से शुरू होगी परीक्षाएं, जानें जरूरी बातें

 

इंदौर टीआई पुलिस जिलाबदर बदमाश