/sootr/media/media_files/2025/08/24/sourabh933-2025-08-24-12-08-10.jpg)
फिल्म पुष्पा की तर्ज पर शराब की तस्करी का मामला इंदौर पुलिस ने पकड़ा है। कनाड़िया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर ट्रक से 811 पेटियां विदेशी शराब बरामद कीं। जब्त की गई शराब की मात्रा लगभग 8 हजार लीटर है, जिसे ट्रक में भरी सीमेंट की बोरियों के बीच बेहद चालाकी से छुपाया गया था। पुलिस के मुताबिक, यह खेप गुजरात ले जाई जा रही थी।
ड्राइवर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच शुरू
पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर प्रेम को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है ताकि शराब की सप्लाई चेन और इसमें शामिल बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि गुजरात में शराबबंदी लागू है और यही कारण है कि वहां बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होती है। तस्कर अक्सर नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं।
बिना टैग की बोतलें, नकली होने की भी आशंका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब में रॉयल चैलेंज सहित कई विदेशी ब्रांड शामिल हैं। आमतौर पर शराब की बोतलों पर सरकारी टैग और मार्किंग होती है, लेकिन इस खेप में ऐसा कुछ नहीं मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि शराब नकली या मिलावटी भी हो सकती है। इस पहलू की जांच फॉरेंसिक और एक्साइज विभाग की टीम कर रही है।
सीमेंट की बोरियों के बीच छुपाई थी खेप
तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इस बार शराब की खेप को सीमेंट की बोरियों के बीच छुपाया था। इससे पहले भी शराब की तस्करी सब्जियों और अनाज की बोरियों में छुपाकर की जाती रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह खेप किसी बड़े गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।