इंदौर में गड्ढों ( indore pothole problem ) को लेकर शहर हलाकान है। इसके चलते पूरे शहर में जलजमाव हो रहा है और ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है। अभी तक ढंग से पैचवर्क शुरू नहीं हुआ है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव बारिश खत्म होते ही 45 दिन में पूरा काम करने की बात कह रहे हैं।
उधर कांग्रेस हमलावार है। उन्होंने इन गड्ढों को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। इंदौर शहर के कई प्रमुख चौराहों ( मधु मिलन चौराह, सरवटे स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि ) पर कांग्रेस ने पुष्प मित्र ब्यूटी पार्लर के पोस्टर लगाए।
गड्ढों पर लगा दिए पोस्टर
कांग्रेस ने इन गड्ढों पर पुष्प मित्र ब्यूटी पार्लर के पोस्टर लगा गिए। इस पर लिखा था मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता है। यह पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बन गए है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि नगर निगम सोया हुआ है।
पूरे शहर में गड्ढे हो गए हैं और लोग इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। यह सब भ्रष्टाचार के कारण हुआ है। कमीशनखोरी के कारण इन्हें सुधारा नहीं जाता है और हर साल यह गड्ढे सुधारने के लिए करोड़ों रुपए पेंचवर्क किया जाता है।
यह लिखा है पोस्टर पर
इन पोस्टर में लिखा है कि- इंदौर नगर पालिका निगम को इन गड्ढों का मेकअप करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता है. विशेष योग्यता यह रहना चाहिए कि उसमें कमीशन खोरी करना और घोटालेबाज जो भी व्यक्ति हो वह नगर निगम के अंदर इस नौकरी के लिए विशेष योग्यता रखेगा।
thesootr links