मध्य प्रदेश शासन द्वारा लिए गए अहम फैसले के बाद अब साल में दो बार भी अचल संपत्ति यानी प्रॉपर्टी की गाइडलाइन में बढ़ोतरी हो रही है। इस मामले में जिला मूल्यांकन कमेटी इंदौर ने बुधवार को बैठक कर कुल 469 लोकेशन पर दाम बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
साल में दूसरी बार क्यों हो रही बढ़ोतरी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में आदेश दिया था कि जिन क्षेत्रों में विकास काम हो रहे हैं और गाइडलाइन से अधिक दाम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो रही है, वहां सतत निरीक्षण किया जाए और इसके आधार पर गाइडलाइन बढ़ाए जाने के लिए प्रस्ताव भी पास कर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जाए। इसके बाद अप्रैल से अगस्त कुल पांच माह में हुई रजिस्ट्री का विशलेषण सितंबर-अक्टूबर माह में किया गया और इसके बाद प्रस्ताव पर 30 अक्टूबर को चर्चा की गई और इंदौर जिले की कुल 5 हजार 154 लोकेशन में से 469 पर बढ़ोतरी के प्रस्ताव मंजूर किए गए।
पतंजलि के पास 8 साल से 100 करोड़ की जमीन, एक को भी रोजगार नहीं, अब 1000 करोड़ निवेश का वादा
कितनी हो रही बढ़ोतरी
जिले में अचल संपत्तियों की गाइडलाइन में कुल 469 लोकेशनों में 0 से 31 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। साथ ही 105 नवीन कॉलोनियों/लोकेशन को भी गाइडलाइन से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता मे कमेटी की बैठक हुई, इसमें विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ ही वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू, दीपक शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- 112 लोकेशन पर 0 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी
- 190 लोकेशन पर 11 से 20 फीसदी बढ़ोतरी
- 77 लोकेशन पर 21 से 30 फीसदी बढ़ोतरी
- 90 लोकेशन में 31 फीसदी व अधिक बढ़ोतरी
पाकीजा का अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पहली बार चले नगर निगम के हथौड़े
चार नवंबर तक बुलाए गए सुझाव
इन गाइडलाइन पर चार नवंबर तक आमजन के सुझाव बुलाए गए हैं। वह चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक पंजीयन दफ्तरों में यह सुझाव दे सकते हैं। हालांकि त्योहारी छुट्टियां होने से आमजन के लिए केवल चार नवंबर ही कामकाजी रहेगा। दरों पर आए सुझाव का निराकरण के बाद इन्हें भोपाल भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि एक दिसंबर से नई दरें लागू हो सकती हैं। बैठक में बताया गया कि 105 नवीन कॉलोनियों/ लोकेशन को भी गइडलाइन से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक