/sootr/media/media_files/2025/08/13/sourabh214-2025-08-13-14-14-52.jpg)
इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र स्थित प्रगति पार्क कॉलोनी में रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के बंगले में हुई चोरी में पुलिस को बाग-टांडा के गिरोह पर शक है। खुड़ैल पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में हुई छह अन्य वारदातों के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं और धार पुलिस से ग्रिल काटकर चोरी करने वाले गिरोह की जानकारी मांगी है। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने अलमारी तोड़ने से पहले नशीला पदार्थ छिड़का था, जिससे अलार्म बजने के बाद भी परिवार नहीं जागा।
पहले रेकी की थी गैंग ने
तीन नकाबपोश बदमाश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के बंगले में दाखिल हुए थे। आरोपियों ने पहले रेकी की, फिर बेटे ऋत्विक के कमरे में घुसकर अलमारी तोड़ी और लाखों के गहने व नकदी ले गए। चोर करीब चार मिनट तक कमरे में मौजूद रहे। एसपी ग्रामीण के मुताबिक, वारदात के तरीके का मिलान करने के लिए तीन टीमें शहर से बाहर भेजी गई हैं और अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क किया गया है। आशंका है कि यह बाहरी गैंग शहर में सक्रिय है।
एक अन्य टाऊनशिप में भी चोरी की किया था प्रयास
इस गिरोह ने कनाड़िया थाना क्षेत्र की प्रगति विहार टाउनशिप में चोरी का प्रयास किया था। उसके पहले कनाड़िया पुलिस को देख कर बदमाश भागे थे। पुलिस बायपास पर सायरन बजाते हुए जा रही थी। पुलिसकर्मी निकल गए और बदमाश खेतों की तरफ निकल गए। इसके बाद खुड़ैल थाना क्षेत्र की प्रगति पार्क टाऊनशिप में घुसे।
यह खबर भी पढ़ें...इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 3.5 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का खुलासा
एक ही रात में 15 स्थानों पर वारदात
फुटेज और टाइमिंग के आधार पर पता चला कि उसी रात शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 स्थानों पर चोरी हुई। इसमें ग्रीन कॉलोनी (सिमरोल) के पांच मकान, स्वान टाउनशिप (लसूड़िया), दिव्य विहार कॉलोनी (बाणगंगा), और तिलक पथ (सदर बाजार) शामिल हैं। सभी जगह नकाबपोश बदमाश हथियार और तोड़ने के औजारों के साथ नजर आए। सूत्रों के अनुसार, विश्व आदिवासी दिवस की रैली की आड़ में बाग, टांडा, आलीराजपुर, धार और झाबुआ के गैंग शहर में आए और वारदात कर फरार हो गए।
पुलिस अब कर रही बैठकें
कनाड़िया थाना क्षेत्र की प्रगति विहार टाउनशिप में चोरी का प्रयास करने के बाद गिरोह पुलिस की मौजूदगी देखकर भाग निकला था। पुलिस अब बाहरी क्षेत्रों और टाउनशिप में गश्त बढ़ा रही है। लसूड़िया पुलिस ने सिंगापुर ग्रीन, द ग्रेट मराठा सिंगापुर और ओमेक्स सिटी के रहवासियों से बैठक कर मकान सूने न छोड़ने, गार्ड बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने की अपील की है।