/sootr/media/media_files/lVr0RfYJSLvevRaXHYV9.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE : इंदौर में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कलेक्टर के आदेश पर लगातार भवनों की जांच हो रही है। एक महीने का समय देन के बाद भी जिन भवनों में अग्निशमन व्यवस्था (फायर कंट्रोल सिस्टम) मानकों पर नहीं है, उन्हें सील किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार 12 जून को सांघी मोटर्स शोरूम, रेफल टावर्स और रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को जिला प्रशासन ने सील किया।
सोमवार को ही आग लगी थी सांघी मोटर्स पर
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि सोमवार देर रात सांघी मोटर्स की वर्कशॉप में आग लग गई थी, जिससे कई गाडियां भी जल गई। उक्त संस्थान द्वारा अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह ( Collector Ashish Singh )के निर्देश पर संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने पर आनंद बाजार चौराहा स्थित रेफल टावर्स और पलासिया स्थित रिदम कॉरपोरेट बिल्डिंग को भी सील कर सभी ऑफिस खाली कराए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
तीन प्रोफेसरों ने दी नर्सिंग कॉलेज की झूठी रिपोर्ट, नोटिस जारी, बड़े चेहरे होंगे बेनकाब
एक मल्टी में कोचिंग और होस्टल भी
प्रशासन की टीम ने आनंद बाजार चौराहे पर मौजूद राफेल टावर की भी जांच की। यहां भी कई ऑफिस और कोचिंग क्लास मौजूद थी लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं थे?। ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने की आशंका के चलते प्रशासन ने इस बिल्डिंग को भी सील कर दिया है।कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ किया है की शहर में मौजूद सभी जी प्लस टू से ऊंची बिल्डिंगों को लेकर दी गई मोहलत अब खत्म हो चुकी है जहां भी फायर सेफ्टी को लेकर कमी मिलेगी इसे सील किया जाएगा।