/sootr/media/media_files/I7UV00WhnThnaArPaQxa.jpg)
INDORE : देश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले और लगातार सात बार स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी अपने ही उत्सव में सफाई नहीं रख सके। उनके लोक सांस्कृतिक मंच द्वारा कराए जाने वाले मालवा उत्सव में गंदगी को लेकर नगर निगम इंदौर ने भारी अर्थदंड लगाया है। उल्लेखनीय है कि शंकर लालवानी ने इस बार देश में सबसे ज्यादा वोट 11.75 लाख से जीत का रिकार्ड बनाया है। इसके लिए ब्रिटेन में उन्हें जुलाई में वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित करने के लिए भी बुलाया गया है।
21 हजार रुपए का स्पॉट फाइन
नगर निगम द्वारा स्पॉट फाइन के तहत उन पर 21 हजार का अर्थदंड रोपित किया है। इसके लिए लोक सांस्कृतिक मंच , मालवा उत्सव वार्ड 72 को नोटिस जारी हो गया है। यह जुर्माना 25 जून को ही वसूला गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
मेहंदी से बनाई सबसे बड़ी पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
स्पॉट फाइन इंदौर नंबर वन बनाने में अहम
स्पॉट फाइन की सख्ती के कारण इंदौर को सफाई में नंबर वन बनाने में काफी मदद मिली है। सफाई को लेकर जब तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ और निगमायुक्त मनीष सिंह के समय मुहिम चली तब इस मामले में बेहद सख्ती बरती गई। कई नेताओं को आयोजनों में औऱ् बड़े लोगों पर भी यह स्पॉट फाइन लग चुकी है। इसी सख्ती के कारण ही इंदौर लगातार सात बार सफाई में देश में नंबर वन आ चुका है।
डायरी पर सौदे में भी हुई थी यहां कार्रवाई
मालवा उत्सव में इस बार जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई की थी। एक स्ट़ॉल पर बिना रेरा पंजीयन के ही सौदे हो रहे थे। प्रशासन ने यहां ग्राहक बनकर जानकारी ली और शिकायत सही पाए जाने पर इस स्टॉल संचालक पर कार्रवाई करते हुए इसे बंद कराया था।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मालवा उत्सव 21 हजार फाइन, मालवा उत्सव से फैली गंदगी ,Shankar Lalwani Malwa Utsav