/sootr/media/media_files/2025/04/11/8fnAPrM6OzMz34tJ1xlh.jpeg)
The sootr
MP News : यात्रियों की सुविधा और गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इंदौर से कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें यात्रियों के लिए कई विकल्पों के साथ ही आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया, बढ़ती भीड़ के चलते समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है। अप्रैल में कई ट्रेनें शुरू की गईं और अगले माह मई में भी कुछ ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा है लेकिन अभी अप्रूवल नहीं आया है। मीना ने बताया, ये समर स्पेशल ट्रेनें विशेष रूप से छुट्टियों के दौरान पर्यटन और पारिवारिक यात्राओं में सहायता करेंगी। इंदौर से चलने वाली प्रमुख समर स्पेशल ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:-
ये खबर भी पढ़ें : Summer Tourist Places: गर्मी से राहत पाने के लिए भारत की इन बेहतरीन जगहों पर करें विजिट
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
रेलवे अधिकारी खेमराज मीना ने बताया, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन4 अप्रैल से ही शुरू की गई है जो 29 जून तक चलेगी।
ये शुरू हुई 5 अप्रैल से
इसी तरह, ट्रेन नंबर 09310 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हर शनिवार और सोमवार को सुबह 8.20 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल से शुरू हुई है और 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Summer Special Train: रेलवे चलाएगी दो नई समर स्पेशल ट्रेन, MP के लोगों को मिलेगी ये सुविधा
पटना के लिए सप्ताह में एक दिन ट्रेन
डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन, गुरुवार को शाम 6.30 बजे महू से रवाना होकर अगले दिन 6.30 बजे पटना पहुंचती है। इसी तरह, पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को रात 8.20 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन शनिवार को रात 11.20 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल से शुरू हुई है और 27 जून तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Summer Special Train: रेलवे चलाएगी दो नई समर स्पेशल ट्रेन, MP के लोगों को मिलेगी ये सुविधा
25 जून तक चलेगी इंदौर पुणे स्पेशल ट्रेन
/sootr/media/media_files/2025/04/11/CdvB7o3mkWBgy3Ujd5p4.jpg)
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया, गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल 05 मार्च से शुरू हुई है और 25 जून तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार 11.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 11.50 बजे, उज्जैन 12.40 बजे, नागदा 01.47 बजे, रतलाम 09.35 बजे आएगी। यह ट्रेन प्रति गुरुवार को रात्रि 03.10 बजे पुणे जाएगी।इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल 6 मार्च से प्रारंभ की गई है जो 26 जून तक पुणे से प्रति गुरुवार को सुबह 05.10 बजे चलेगी। वापसी में यह ट्रेन रतलाम 08.30 बजे, नागदा 09.10 बजे, उज्जैन 10.05 बजे तथा देवास 11.00 बजे पहुंचेगी तथा गुरुवार को 11.55 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण एवं लोनावाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Summer Special Train: समर वेकेशन के लिए रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
ये है वेबसाइट
ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्री इस वेबसाइट पर जाकर और भी जानकारी ले सकते हैं:-
www,enquiry.indianrail.gov.in
शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेनें :
इंदौर - पटना समर स्पेशल
प्रस्थान - हर रविवार 7 बजे और शाम 4.00 बजे
रूट - इंदौर, उज्जैन, कटनी, प्रयागराज, पटना
इंदौर - जयपुर समर स्पेशल
प्रस्थान - हर बुधवार और शनिवार 7 बजे और सुबह 6.30 बजे
रूट - इंदौर से रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर
इंदौर - पुणे समर स्पेशल
प्रस्थान - हर सोमवार 7 बजे और रात 9.15 बजे
रूट - इंदौर, देवास, उज्जैन, मनमाड़, पुणे