Summer Special Train: रेलवे चलाएगी दो नई समर स्पेशल ट्रेन, MP के लोगों को मिलेगी ये सुविधा

रेल प्रशासन ने मैसूर-दरभंगा-मैसूर के बीच 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06211/06212 8 अप्रैल से 10 जून तक संचालित होगी। दिल्ली सफदरजंग-अशोकनगर के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
summer special train april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रेल प्रशासन ने मैसूर-दरभंगा-मैसूर के बीच 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06211/06212 8 अप्रैल से 10 जून तक संचालित होगी। इस ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिसमें वातानुकूलित और सामान्य श्रेणी शामिल हैं। दिल्ली सफदरजंग-अशोकनगर के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

मैसूर-दरभंगा-मैसूर समर स्पेशल ट्रेन: 10-10 ट्रिप

रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मैसूर-दरभंगा-मैसूर के बीच 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06211/06212 के तहत यह ट्रेन मैसूर और दरभंगा के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन पमरे के प्रमुख स्टेशनों इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, और सतना से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 06211 8 अप्रैल 2025 से 10 जून 2025 तक हर मंगलवार को मैसूर से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, गाड़ी संख्या 06212 12 अप्रैल 2025 से 14 जून 2025 तक हर शनिवार को दरभंगा से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और चार दिनों में मैसूर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें... रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में शुरू कर रहा वीकली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

कोच कंपोजीशन

कोच का प्रकार    संख्या
वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी    01
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी    03
शयनयान श्रेणी    13
सामान्य श्रेणी    02
एसएलआरडी कोच    02
कुल कोच    21

दिल्ली सफदरजंग से अशोकनगर के लिए विशेष ट्रेन (01-01 ट्रिप)

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सफदरजंग से अशोकनगर के बीच एक विशेष ट्रेन (ऑन डिमांड) चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04004 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को दिल्ली सफदरजंग से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और अशोकनगर तक पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04003 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को अशोकनगर से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और दिल्ली सफदरजंग तक पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 2 स्लीपर श्रेणी, 19 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांगजन कोच होंगे।

ये भी पढ़ें... Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन समर स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

गाड़ी के ठहराव (दिल्ली सफदरजंग-अशोकनगर स्पेशल ट्रेन)

गाड़ी संख्याप्रस्थान स्थानठहराव स्थानसमय
04004दिल्ली सफदरजंगफरीदाबाद, आगरा, ग्वालियर13:00 बजे
04003अशोकनगरबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी17:00 बजे
ग्वालियर, आगरा, फरीदाबाद

समर स्पेशल ट्रेन और ठहराव स्थान

मैसूर-दरभंगा-मैसूर समर स्पेशल ट्रेन के प्रमुख स्टेशनों का रूट

स्टेशनगाड़ी संख्या 06211 (मैसूर से दरभंगा)गाड़ी संख्या 06212 (दरभंगा से मैसूर)
मैसूर20:30 (प्रस्थान)15:45 (प्रस्थान)
इटारसी11:00 (ठहराव)13:00 (ठहराव)
पिपरिया12:10 (ठहराव)10:38 (ठहराव)
नरसिंहपुर13:30 (ठहराव)09:18 (ठहराव)
मदन महल14:48 (ठहराव)08:20 (ठहराव)
कटनी16:20 (ठहराव)06:40 (ठहराव)
मैहर17:28 (ठहराव)05:43 (ठहराव)
सतना18:35 (ठहराव)05:15 (ठहराव)

इस तरह से पा सकते हैं विस्तृत जानकारी

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए रेल मदद 139 या ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग करें।

ये भी पढ़ें... 

ट्रेन में नहीं ले जा सकते इतना सामान, देना होगा जुर्माना, जान लें रेलवे का नियम

एमपी के यात्रियों को होगी आसानी... जानें किन स्टेशनों से गुजरेंगी कौन सी समर स्पेशल ट्रेन

एमपी न्यूज हिंदी | दो समर स्पेशल ट्रेन | Indian Railways | MP Summer Special Trains 

Indian Railways स्पेशल ट्रेन RAILWAY एमपी न्यूज हिंदी Summer Special Train MP Summer Special Trains दो समर स्पेशल ट्रेन