Summer Special Train: रेलवे चलाएगी दो नई समर स्पेशल ट्रेन, MP के लोगों को मिलेगी ये सुविधा
रेल प्रशासन ने मैसूर-दरभंगा-मैसूर के बीच 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06211/06212 8 अप्रैल से 10 जून तक संचालित होगी। दिल्ली सफदरजंग-अशोकनगर के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेल प्रशासन ने मैसूर-दरभंगा-मैसूर के बीच 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06211/06212 8 अप्रैल से 10 जून तक संचालित होगी। इस ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिसमें वातानुकूलित और सामान्य श्रेणी शामिल हैं। दिल्ली सफदरजंग-अशोकनगर के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
मैसूर-दरभंगा-मैसूर समर स्पेशल ट्रेन: 10-10 ट्रिप
रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मैसूर-दरभंगा-मैसूर के बीच 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06211/06212 के तहत यह ट्रेन मैसूर और दरभंगा के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन पमरे के प्रमुख स्टेशनों इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, और सतना से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 06211 8 अप्रैल 2025 से 10 जून 2025 तक हर मंगलवार को मैसूर से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, गाड़ी संख्या 06212 12 अप्रैल 2025 से 14 जून 2025 तक हर शनिवार को दरभंगा से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और चार दिनों में मैसूर पहुंचेगी।
कोच का प्रकार संख्या वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 03 शयनयान श्रेणी 13 सामान्य श्रेणी 02 एसएलआरडी कोच 02 कुल कोच 21
दिल्ली सफदरजंग से अशोकनगर के लिए विशेष ट्रेन (01-01 ट्रिप)
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सफदरजंग से अशोकनगर के बीच एक विशेष ट्रेन (ऑन डिमांड) चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04004 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को दिल्ली सफदरजंग से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और अशोकनगर तक पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04003 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को अशोकनगर से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और दिल्ली सफदरजंग तक पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 2 स्लीपर श्रेणी, 19 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांगजन कोच होंगे।