एमपी के यात्रियों को होगी आसानी... जानें किन स्टेशनों से गुजरेंगी कौन सी समर स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने गर्मियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी। यह पहल यात्रियों को कंफर्म टिकट प्राप्त करने में मदद करेगी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
indian-railways-summer-special
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये विशेष ट्रेनें मध्य प्रदेश के 33 प्रमुख स्टेशनों के अलावा गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु सहित कुल 10 राज्यों का सफर तय करेंगी। इन ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो गया है, और कुछ ट्रेने इस सप्ताह में शुरू हो जाएंगी, जो मई-जून तक लगातार चलेंगी।

मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों पर हाल्ट

इन समर स्पेशल ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को गर्मियों के दौरान यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ये ट्रेनें रुकेंगी, जिनमें शामिल हैं: भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, बीना, कटनी, उज्जैन, मक्सी जंक्शन, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर और अन्य प्रमुख स्टेशन।

ये खबर भी पढ़िए... Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन समर स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

यात्रियों को मिलने वाले लाभ

इन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के लिए एक बड़ा लाभ लेकर आया है। गर्मियों में सामान्यतः ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होती है, जिससे यात्रियों को टिकट मिलने में मुश्किल होती है। इन स्पेशल ट्रेनों के चलते यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, जिससे उन्हें कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे यात्रा की योजना में भी आसानी होगी, और यात्रियों को अधिकतम राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए... भारत में हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जानें दूसरी ट्रेनों से कितनी अलग है ये ट्रेन

टिकट बुकिंग और शेड्यूल

समर स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग के लिए यात्री रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट IRCTC या रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, ट्रेनों के शेड्यूल, रूट और समय की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यात्री अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकते हैं और समय पर ट्रेन पकड़ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में शुरू कर रहा वीकली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

ये खबर भी पढ़िए... यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 7 महीने बाद इस रूट पर फिर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, मैहर के लिए मिलेगी ट्रेन

देखें समर स्पेशल ट्रेन की सूची

  • 09117-09118 उधना-सुबेदारगंज-उधना स्पेशल ट्रेन
  • 09045-09046 उधना-पटना-उधना स्पेशल ट्रेन
  • 09411-09412 अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
  • 02187-02188 रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
  • 01663-01664 रानी कमलापति-सहरसा ग्रीष्मकालीन स्पेशल
  • 01667-01668 रानी कमलापति-हडपसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल
  • 01601-01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला स्पेशल
  • 01053-01054 एलटीटी-बनारस-एलटीटी स्पेशल
  • 01431-01432 पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे स्पेशल
देश दुनिया न्यूज Indian Railways मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज hindi news स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे न्यूज MP Summer Special Trains Summer Special Train