रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में शुरू कर रहा वीकली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से शुरू, गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी राहत। यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar), विदिशा (Vidisha) और बीना (Bina) से होकर गुजरेगी।
भारतीय रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Dr. Ambedkar Nagar-Patna Weekly Special Train) का संचालन 3 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक किया जाएगा। यह ट्रेन भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों - संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar), विदिशा (Vidisha) और बीना (Bina) - से होकर गुजरेगी।
ट्रेन का टाइम टेबल
09343 डॉ. अंबेडकर नगर - पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान: प्रत्येक गुरुवार शाम 6:30 बजे
गंतव्य पर आगमन: शुक्रवार शाम 6:30 बजे पटना
प्रमुख ठहराव: संत हिरदाराम नगर (22:48/22:50), विदिशा (23:30/23:32), बीना (01:30/01:35)
09344 पटना - डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान: प्रत्येक शुक्रवार रात 8:20 बजे
गंतव्य पर आगमन: शनिवार रात 11:20 बजे
प्रमुख ठहराव: बीना (14:10/14:20), विदिशा (16:00/16:02), संत हिरदाराम नगर (17:30/17:32)