/sootr/media/media_files/2025/03/31/O8EV8Rdb27kheW1dh995.jpg)
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे ने चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने 7 महीने के बाद नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और रीवा नागपुर एक्सप्रेस का संचालन अपने निर्धारित मार्ग से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। इस रूट के भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच ब्रिज नंबर-94 से फिर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। 29 करोड़ की लागत से इस पुल के निर्माण के बाद ट्रेनों का संचालन मंगलवार 1 अप्रैल से बहाल किया जा रहा है।
नवरात्रि पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी
भारतीय रेलवे ने 7 महीने बाद छिंदवाड़ा-नागपुर रेल मार्ग के भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच बने ब्रिज नंबर-94 को फिर से चालू करने की घोषणा की है। रेलवे के अनुसार, इस ब्रिज की मरम्मत और निर्माण में लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत आई है। अब, 1 अप्रैल 2025 से नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग पर चलने लगेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने ट्रेनों का नया शेड्यूल भी जारी किया है। नवरात्रि पर रेलवे के इस फैसले से मैहर जाने वाले श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
पुल में दरारें आने के बाद बंद किया था संचालन
दरअसल, छिंदवाड़ा से नागपुर मार्ग के ब्रिज में दरारें आने के कारण 25 अगस्त 2024 को इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। इस वजह से शहडोल-नागपुर और नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया था। यह ट्रेन को छिंदवाड़ा से आमला होते हुए नागपुर तक चलाया जा रहा था। इससे ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई और यात्रियों को यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ा था। साथ ही रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का संचालन भी बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...
नवरात्रि के चलते मैहर में नॉन-वेज बैन, इन जिलों में भी त्योहारों पर बंद रहेंगी मीट की शॉप
एक अप्रैल से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने यह फैसला लिया है कि मंगलवार 1 अप्रैल 2025 से रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस फिर से अपने निर्धारित मार्ग (छिंदवाड़ा-नागपुर) से चलेंगी। शहडोल-नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस अब आमला रूट से न चलकर पहले की छिंदवाड़ा, सौंसर, सावनेर होते हुए चलेंगी। इसके अलावा, पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी बहाल किया जाएगा, जिससे आम यात्रियों को राहत मिलेंगी। अब जबलपुर, सतना, रीवा, नागपुर और छिंदवाड़ा जाने वाले यात्रियों के समय में बचत होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
दिग्विजय सिंह ने उठाई MP के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र
DRM ने किया ब्रिज नंबर-94 का निरीक्षण
ट्रेनों के फिर से संचालन को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को डीआरएम दीपक गुप्ता ने ब्रिज नंबर-94 का निरीक्षण किया और विधिवत पूजन कर स्पीड ट्रायल कराया। इस सफल परीक्षण के बाद रेलवे ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से इस मार्ग पर सभी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। यह कदम न केवल यात्रियों के लिए राहतकारी है, बल्कि इससे यात्रा का समय भी बच सकेगा और बेहतर अनुभव मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
जबलपुर रेलवे न्यूज | छिंदवाड़ा न्यूज | नागपुर रेलवे न्यूज | मध्य प्रदेश | एमपी न्यूज