यात्रियों के लिए सुविधा, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने समर वेकेशन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों का संचालन विभिन्न राज्यों में किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली शामिल हैं। 

author-image
Vikram Jain
New Update
indian railway summer vacation special trains march april
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

समर वेकेशन में बाहर घुमने और अपनों के घर के घर जाने की प्लानिंग कर लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने समर वेकेशन के मद्देनजर देशभर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का संचालन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली के मार्गों पर किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षण IRCTC वेबसाइट और कंप्यूटरीकृत केंद्रों से किया जा सकता है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित और समय पर पहुंच सकेंगे।

समर वेकेशन के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

भारतीय रेलवे ने समर वेकेशन को ध्यान में रखते हुए मार्च और अप्रैल महीने में देश भर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली जैसे राज्यों के लिए अलग-अलग तारीखों पर चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन विशेष रूप से यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें..

MP में कर्मचारियों के तबादला नियमों में जल्द होंगे बदलाव, मनपसंद स्थानों पर होगा ट्रांसफर!

मुंबई डिवीजन से एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने सेंट्रल रेलवे (CR) जोन के तहत मुंबई डिवीजन से भी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें अप्रैल महीने से शुरू होंगी और यात्रियों को विभिन्न मार्गों पर सुविधा प्रदान करेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों का आरक्षण कंप्यूटरीकृत केंद्रों या IRCTC वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। यात्रियों को इन ट्रेनों के ठहराव की पूरी जानकारी रेलवे स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर 139 या ऑनलाइन माध्यम से मिल सकती है।

मार्च से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 09189 – मुंबई सेंट्रल से कटिहार होली विशेष ट्रेन

  • प्रस्थान: 22, 29 मार्च 2025, सुबह 11:00 बजे मुंबई सेंट्रल
  • मार्ग: संत हिरदाराम नगर, विदिशा, अन्य स्टेशनों पर ठहराव
  • आगमन: तीसरे दिन सुबह 07:30 बजे कटिहार स्टेशन

गाड़ी संख्या 09190 – कटिहार से मुंबई सेंट्रल होली विशेष ट्रेन

  • प्रस्थान: 25 मार्च, 1 अप्रैल 2025, रात 00:15 बजे कटिहार
  • मार्ग: बीना, विदिशा, अन्य स्टेशनों पर ठहराव
  • आगमन: अगले दिन शाम 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल

गाड़ी संख्या 05565 – सहरसा से सरहिन्द स्पेशल ट्रेन

  • प्रस्थान: 23 मार्च 2025, रात 19:30 बजे सहरसा
  • मार्ग: दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, मुरादाबाद, यमुनानगर
  • आगमन: तीसरे दिन 00:45 बजे सरहिन्द

गाड़ी संख्या 05273 – दरभंगा से दौरा (अजमेर) और वापस दरभंगा

  • प्रस्थान: 22, 29 मार्च 2025, 13:15 बजे दरभंगा
  • मार्ग: सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, मथुरा, जयपुर
  • आगमन: अगले दिन 22:30 बजे दौरा

गाड़ी संख्या 03425 – मालदा टाउन से पुणे स्पेशल ट्रेन

प्रस्थान: 21 मार्च 2025, शाम 17:30 बजे मालदा टाउन
मार्ग: पटना जं.
आगमन: 23 मार्च, सुबह 11:35 बजे पुणे

गाड़ी संख्या 03426 – पुणे से मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन

  • प्रस्थान: 23 मार्च 2025, रात 22:00 बजे पुणे
  • मार्ग: पटना जं.
  • आगमन: 25 मार्च, शाम 16:30 बजे मालदा टाउन

गाड़ी संख्या 03417 – मालदा टाउन से उधना स्पेशल

  • प्रस्थान: 22 मार्च 2025, मालदा टाउन
  • मार्ग: पटना जंक्शन
  • आगमन: तीसरे दिन 00:45 बजे उधना

गाड़ी संख्या 08537 – विशाखापट्टनम से पटना स्पेशल ट्रेन

  • प्रस्थान: 23 और 30 मार्च 2025, शाम 19:30 बजे विशाखापट्टनम
    आगमन: अगले दिन 21:00 बजे पटना

गाड़ी संख्या 08538 – पटना से विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन

  • प्रस्थान: 24 और 31 मार्च 2025, रात 22:30 बजे पटना
  • आगमन: तीसरे दिन 03:50 बजे विशाखापट्टनम

गाड़ी संख्या 01929 – ग्वालियर से पुरी स्पेशल

  • प्रस्थान: 21 और 28 मार्च 2025, 13:00 बजे ग्वालियर
  • मार्ग: डीडीयू, आगमन: अगले दिन 20:15 बजे पुरी

गाड़ी संख्या 01930 – पुरी से ग्वालियर स्पेशल

  • प्रस्थान: 22 और 29 मार्च 2025, रात 23:45 बजे पुरी
  • मार्ग: डीडीयू, आगमन: तीसरे दिन 09:25 बजे ग्वालियर

ये खबर भी पढ़ें.

अब्दुल ने तुलसी के पौधे पर डाले प्राइवेट पार्ट के बाल, केरल हाईकोर्ट सख्त, कार्रवाई के आदेश

अप्रैल से चलने वाली वीकली स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 02139 – सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

प्रस्थान: 06 अप्रैल से 29 जून 2025, प्रत्येक मंगलवार और रविवार, 00:20 बजे सीएसएमटी,

आगमन: उसी दिन 15:30 बजे नागपुर

गाड़ी संख्या 02140 – नागपुर से सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

  • प्रस्थान: 06 अप्रैल से 29 जून 2025, प्रत्येक मंगलवार और रविवार, 20:00 बजे नागपुर
  • आगमन: अगले दिन 13:30 बजे सीएसएमटी

गाड़ी संख्या 01151 – सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष

  • प्रस्थान: 10 अप्रैल से 05 जून 2025, प्रत्येक गुरुवार 00:20 बजे सीएसएमटी
  • आगमन: उसी दिन 13:30 बजे करमाली

गाड़ी संख्या 01152 – करमाली से सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल

  • प्रस्थान: 10 अप्रैल से 05 जून 2025, प्रत्येक गुरुवार 14:15 बजे करमाली
  • आगमन: अगले दिन 03:45 बजे सीएसएमटी

गाड़ी संख्या 01129 – एलटीटी-करमाली-एलटीटी साप्ताहिक विशेष

  • प्रस्थान: 10 अप्रैल से 05 जून 2025, प्रत्येक गुरुवार 22:15 बजे एलटीटी
  • आगमन: अगले दिन 12:00 बजे करमाली

गाड़ी संख्या 01130 – करमाली से एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल

  • प्रस्थान: 11 अप्रैल से 06 जून 2025, प्रत्येक शुक्रवार 14:30 बजे करमाली
  • आगमन: अगले दिन 04:05 बजे एलटीटी

गाड़ी संख्या 01063 – एलटीटी-तिरुवनंतपुरम उत्तर-एलटीटी साप्ताहिक विशेष

  • प्रस्थान: 03 अप्रैल से 29 मई 2025, प्रत्येक गुरुवार 16:00 बजे एलटीटी
  • आगमन: अगले दिन 22:45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर

गाड़ी संख्या 01064 – तिरुवनंतपुरम उत्तर से एलटीटी साप्ताहिक विशेष

  • प्रस्थान: 05 अप्रैल से 31 मई 2025, प्रत्येक शनिवार 16:20 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर
  • आगमन: तीसरे दिन 00:45 बजे एलटीटी

यात्रियों के लिए जानकारी

यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नंबर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (भोपाल रेलवे न्यूज)

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल में महिला डॉक्टर का शव मिलने से फैली सनसनी, हाथ में इंजेक्शन के निशान

'अय्याश' प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्राओं के कई अश्लील वीडियो, 2008 से चल रही शैतानी हरकतें

पाल रेलवे न्यूज | Indian Railway | special trains | स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन

 

स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन समर वेकेशन Indian Railway भोपाल रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे special trains