भोपाल में महिला डॉक्टर का शव मिलने से फैली सनसनी, हाथ में इंजेक्शन के निशान

भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में महिला डॉक्टर रिचा पांडे की संदिग्ध मौत। शव बेड पर मिला, हाथ में इंजेक्शन के निशान। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जहर से मौत की आशंका पर जांच कर रही है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-mahila-doctor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान डॉ. रिचा पांडे (32) के रूप में हुई है, जो आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर थीं। उनके शव पर इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं, जिससे जहर के इंजेक्शन से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने पति डॉ. अभिजीत पांडे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बेड पर बेसुध अवस्था में मिलीं थी डॉ. रिचा

पुलिस के अनुसार, डॉ. रिचा का शव उनके बंद कमरे में बेड पर पड़ा मिला। पति अभिजीत ने पुलिस को बताया कि रात में उनकी पीठ में दर्द था, जिसके चलते वे अलग कमरे में सोए थे। सुबह 9 बजे तक जब रिचा ने दरवाजा नहीं खोला, तो मजदूर बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर वे बेड पर बेसुध अवस्था में मिलीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में 32 हजार स्‍थायी कर्मचारी काम बंद करके इस दिन करेंगे हड़ताल

पुलिस ने किन पहलुओं पर शुरू की जांच?

जहर से मौत की आशंका- इंजेक्शन के निशान को देखते हुए पुलिस ने जहरीले इंजेक्शन से मौत की संभावना जताई है।
पति पर आरोप- परिजनों ने पति डॉ. अभिजीत पर हत्या का शक जताया है, जिस पर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मोबाइल डाटा की जांच- मृतका के फोन का पिन नंबर उन्होंने अपने भाई हिमांशु पांडे को रात 12:30 बजे बताया था, जो संदिग्ध माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... MP में कर्मचारियों के तबादला नियमों में जल्द होंगे बदलाव, मनपसंद स्थानों पर होगा ट्रांसफर!

रिचा का शिक्षा और करियर

रिचा पांडे ने जबलपुर से एमबीबीएस और भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से एमडी किया था।
वह आरकेडीएफ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं।

ये खबर भी पढ़िए... 'अय्याश' प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्राओं के कई अश्लील वीडियो, 2008 से चल रही शैतानी हरकतें

शादी और पारिवारिक जीवन

रिचा की शादी 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में हुई थी।
पति अभिजीत पांडे डेंटिस्ट हैं और भोपाल के एमपी नगर में क्लिनिक चलाते हैं।
शादी को सिर्फ चार महीने हुए थे, लेकिन हालात पहले से ही तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।

होली से पहले लखनऊ गई थीं रिचा

होली के लिए रिचा लखनऊ अपने माता-पिता से मिलने गई थीं। सोमवार को ही भोपाल लौटी थीं और मंगलवार सुबह उनका शव मिला।

ये खबर भी पढ़िए... वृद्धाश्रम में शादी: 66 साल के शख्स ने 57 साल की महिला से रचाया ब्याह

परिजनों के बयान और पुलिस की कार्यवाही

रिचा के चाचा प्रकाश चंद्र पांडे (भोपाल में डिप्टी कलेक्टर) ने बताया कि रिचा की शादी के बाद से ही रिश्ते तनावपूर्ण थे। रात को बेंगलुरु में रहने वाले भाई को फोन का पासवर्ड दिया। पुलिस को साक्ष्य जुटाने में मोबाइल डाटा अहम साबित हो सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

 

मध्य प्रदेश MP News भोपाल न्यूज डॉक्टर मौत एमपी हिंदी न्यूज