नवरात्रि के चलते मैहर में नॉन-वेज बैन, इन जिलों में भी त्योहारों पर बंद रहेंगी मीट की शॉप

मैहर में नवरात्र के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। भोपाल और इंदौर में भी प्रमुख बुद्ध पूर्णिमा, महावीर जयंती जैसे त्योहारों के दिन भी मीट की दुकानें बंद रहेंगी।

author-image
Rohit Sahu
New Update
indore meat shop
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्र के दौरान मांस और अंडे की दुकानों (चिकन मटन) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा नवरात्र उत्सव के दौरान धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा भोपाल इंदौर समेत कई शहरों में भी सरकार ने प्रमुख त्योहारों पर मांसहार (मांस, मछली,अंडे) की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।

मैहर में जुटती है भारी भिड़

मैहर को मां शारदा के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना जाता है, जिसे शक्ति पीठ माना जाता है। हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्र में लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। भक्तों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने नौ दिनों तक मांसाहारी भोजन की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है।

भोपाल और इंदौर में भी रहेगा प्रतिबंध

भोपाल और इंदौर नगर निगम प्रशासन ने भी कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों के दिन मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार प्रमुख त्योहारों पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी।

इन इन त्योहारों पर बंद रहेंगी दुकानें

  • चैती चांद - 30 मार्च

  • राम नवमी - 6 अप्रैल

  • महावीर जयंती - 10 अप्रैल

  • बुद्ध पूर्णिमा - 12 मई

बीजेपी नेताओं की मांग पर लिया निर्णय

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रतिबंध की मांग की थी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने नवरात्र के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने का समर्थन किया था। उनका कहना था कि धार्मिक पर्वों के दौरान शुद्धता बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।

19 धार्मिक नगरों में स्थायी रूप से शराबबंदी

मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 1 अप्रैल से प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद कर दी जाएंगी। इन नगरों में मैहर, उज्जैन, अमरकंटक, ओंकारेश्वर, चित्रकूट और महेश्वर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: इंदौर महापौर के आदेश पर चेटी चंड, राम नवमी पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन : ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News Madhya Pradesh एमपी न्यूज इंदौर में मांस की दुकानें बंद रहेंगी खुले में मांस की बिक्री पर रोक मैहर मां शारदा मंदिर मैहर मैहर न्यूज मैहर देवी मंदिर meat shops