/sootr/media/media_files/2025/08/09/sourabh303-2025-08-09-14-09-37.jpg)
इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने रात को औचक निरीक्षण कर लिया। इस दौरान कई बड़ी गड़बड़ियां सामने आ गईं। जब वे अस्पताल के स्टोर में पहुंचे तो वहां पर महंगी दवाइयां और वैक्सीन फर्श पर पड़ी मिलीं।
इनमें से कुछ तो कोल्ड चेन मेंटेन नहीं होने के कारण एक्सपायरी हो चुकी थीं। इससे नाराज डीन ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही हिदायत भी दी कि अब वे प्रतिदिन ड्रग स्टोर का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे।
अचानक ड्रग स्टोर पहुंचे डीन तो खुल गई पोल
एमजीएम डीन डॉ. घनघोरिया को पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कुछ दवाएं ठीक तरह से रख-रखाव नहीं हो पाने के कारण खराब हो रही हैं। ऐसे में उन्हाेंने एक टीम बनाई और सुपर स्पेशलिटी के ड्रग स्टोर में पहुंच गए। यहां की खराब हालत देखकर वे बेहद नाराज हुए।
इस दौरान उन्होंने स्टाफ से स्टोर की एक्सपारी दवाओं की जानकारी वाला रजिस्टर मांगा तो वह भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद उन्होंने खुद ही पूरे स्टोर में घूमकर निरीक्षण किया, तो सारी पोल खुल गई।
ये भी पढ़ें... इंदौर का BRTS तोड़ने के लिए नगर निगम ने चौथी बार जारी किया टेंडर, 300 करोड़ लगे थे बनाने में
20 लाख की दवाएं हुई खराब
डीन जब टीम के साथ ड्रग स्टोर का निरीक्षण कर रहे थे तो कई और गंभीर लापरवाही भी सामने आईं। निरीक्षण के दौरान लगभग 20 लाख रुपए की एक्सपायर्ड कैंसर दवाएं, वैक्सीन, सर्जिकल सामान और अन्य सामग्री पाई गई। सूत्रों के मुताबिक इन दवाओं की कीमत 20 लाख रुपए से भी ज्यादा हो सकती है। उसका आंकलन किए जाने का काम चल रहा है।
दवाइयों की कोल्ड चेन ही मेंटेन नहीं की
डीन ने अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला और उनकी टीम पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के संकेत दिए। जांच में एक्सपायर्ड इंजेक्शन, स्यूचर और सर्जिकल डिस्पोजेबल्स के साथ महंगी वैक्सीन और बायोलॉजिकल ड्रग्स कोल्ड चैन की बजाय कमरे में रखी मिलीं।
निरीक्षण में कैंसर की महंगी दवा रिटुक्सिमैब के 500 से अधिक इंजेक्शन खराब फ्रीजर में पाए गए। टीम ने करीब एक घंटे तक स्टोर में जांच की और सभी संदिग्ध सामग्री जब्त कर ली।
ये भी पढ़ें... इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष की दौड़ में पटवारी के समर्थन से अरविंद बागड़ी आगे, सर्वे में अमन बजाज
स्टॉक का मिलान तक नहीं हो पाया
मौके पर स्टॉक रजिस्टर और वास्तविक स्टॉक में बड़ा अंतर पाया गया। वहीं, आईवी फ्लूइड जमीन पर बिखरे पड़े थे और एक्सपायर्ड रजिस्टर भी मौजूद नहीं था। निरीक्षण टीम में डॉ. डीके शर्मा, डॉ. सुनील आर्य, डॉ. पंकज पराशर और रजनीत सिलावट शामिल थे। डीन और टीम ने पंचनामा बनाकर जब्त की गई सामग्री को डीन कार्यालय में सुरक्षित रखवाया है।
डीन बोले, हर अधीक्षक अब रोज करेगा निरीक्षण
डीन डॉ. घनघोरिया ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ड्रग स्टोर के निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं थीं। वहां पर देखने में आया है कि अस्पताल अधीक्षक कभी ड्रग स्टोर का निरीक्षण ही करने नहीं जाते हैं। ऐसे में सही तरह से रख-रखाव नहीं होने के कारण लाखों रुपए की दवाईयां खराब हो गई। इसमें अधीक्षक और उनके स्टाफ की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
इसके लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला को कड़ी हिदायत दी है कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया है कि वे अब प्रतिदिन ड्रग स्टोर में खुद जाएंगे और निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर दवाईयों का रख-रखाव ठीक तरह से हो। इसके अलावा हम बाकी के अस्पताल अधीक्षकों को भी आदेश जारी कर रहे हैं कि उन्हें भी अब नियमित रूप से ड्रग स्टोर का निरीक्षण करना है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩