MP News:इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई से लापता हैं। वे मेघालय में शिलांग से सोहरा के पास यात्रा कर रहे थे। 23 मई को उनका स्कूटर सोहरा रिम के पास मिला। स्कूटर में चाबी लगी हुई थी। परिवार ने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन बंद था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी चिंता जताई। सीएम मोहन ने मेघालय के सीएम से भी बात की है।
तलाशी अभियान
पूर्व खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम के अनुसार, पुलिस, होम गार्ड्स और स्थानीय समुदायों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय गांवों और अधिकारियों को सतर्क किया गया है। हालांकि, अभी तक दंपती का कोई सुराग नहीं मिला है।
सीएम ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय में लापता हुए इंदौर के पर्यटक दंपती को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से फोन पर बात कर मामले की गंभीरता से जानकारी ली। संगमा ने आश्वस्त किया कि शिलांग प्रशासन सक्रिय रूप से दंपती की तलाश में जुटा है। मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिलांग पुलिस के निरंतर संपर्क में रहें। साथ ही उन्होंने प्रार्थना करते हुए लिखा कि राजा और सोनम सुरक्षित रूप से जल्द अपने घर लौटें।
/sootr/media/media_files/2025/05/27/5h4hrh7CAmagVvdnPvX0.jpeg)
कैलाश विजयवर्गीय ने भी की X पोस्ट...
परिजन पहुंचे शिलांग
दंपति के लापता होने की जानकारी मिलते ही इंदौर से उनके परिजन शिलांग के लिए रवाना हो गए हैं। राजा रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने जानकारी दी कि रविवार से ही दोनों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और उनके मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद से पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
संभावित कारण
पुलिस का मानना है कि दंपती रास्ता भटक गए होंगे या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। हालांकि, किसी भी संभावना को नकारा नहीं गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:
1 महीने से लापता है मासूम बच्ची, श्मशान के पास मिले नरकंकाल ने बढ़ा दी धड़कने
सावधानी बरतना जरूरी