1 महीने से लापता है मासूम बच्ची, श्मशान के पास मिले नरकंकाल ने बढ़ा दी धड़कने

छत्तीसगढ़ के मुंगेली से लापता हुई 7 वर्षीय मासूम बच्ची लाली के अपहरण मामले में अब भयावह मोड़ आ गया है। घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद, पुलिस को श्मशान घाट के पास एक नरकंकाल और बच्चियों जैसे कपड़े मिले हैं।

author-image
Thesootr Network
New Update
girl missing skeleton found crematorium mungeli chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से लापता हुई 7 वर्षीय मासूम बच्ची लाली के अपहरण मामले में अब भयावह मोड़ आ गया है। घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद, पुलिस को श्मशान घाट के पास एक नरकंकाल और बच्चियों जैसे कपड़े मिले हैं। यह बरामदगी पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है।

घटना कोसाबाड़ी गांव की है, जहां से 12 अप्रैल की रात को मासूम लाली घर के आंगन से लापता हो गई थी। वह अपनी मां के साथ सो रही थी जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... अब हर आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध... भारत की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

डीएनए जांच से खुलेगा राज

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुष्टि की है कि बरामद नरकंकाल और कपड़ों को फॉरेंसिक जांच और डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा “अभी किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन इन अवशेषों से मामले में बड़ा सुराग मिलने की संभावना है।”

पुलिस के मुताबिक, यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह नरबलि जैसा कृत्य भी हो सकता है। हालाँकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि की जा सकेगी कि यह कंकाल लाली का है या किसी और का।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर क्लेम कर लिए 14 लाख,  ऐसे हुआ पर्दाफाश

एक महीने से गायब है मासूम लाली

घटना 12 अप्रैल की रात 10 बजे के करीब हुई। कोसाबाड़ी गांव में 7 साल की लाली अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी। रात को अचानक मां की नींद खुली तो देखा बच्ची वहां से गायब थी। घर में हंगामा मच गया, परिजनों ने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया, लेकिन अब तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने हर संभव दरवाजा खटखटाया लेकिन पुलिस को बच्ची का कोई पता नहीं चल सका।

ईनाम की घोषणा भी बेअसर

लाली को ढूंढने में मदद करने वाले को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा 1 लाख 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने 10,000 रूपए, बिलासपुर IG रतन लाल डांगी ने 30,000 रूपए और लोरमी से निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने 1,00,000 रूपए इनाम की घोषणा की है। इसके बावजूद, अब तक कोई भी ठोस सुराग सामने नहीं आया है।

ये खबर भी पढ़ें... नींव खोदकर लाखों रुपये डकार गए सरपंच सचिव

इलाके में दहशत और आक्रोश

गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि यह बच्ची किसी तांत्रिक अनुष्ठान की बलि चढ़ाई गई हो सकती है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

गांव की महिलाओं ने आज थाने का घेराव कर मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच की मांग की। लाली के अपहरण और अब सामने आए कंकाल ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया है। पुलिस की अगली कार्रवाई और डीएनए जांच इस मामले की दिशा तय करेगी। फिलहाल, एक मासूम की किस्मत अब रिपोर्ट के आने तक सवालों के घेरे में है।

ये खबर भी पढ़ें... सीमेंट लेकर खुद ईंट की जोड़ाई करने लगे CM विष्णु देव साय,देखते रहे लोग

Minor girl missing | Skeleton found | crematorium | Mungeli News | chattisgarh | लापता बच्ची

Minor girl missing Skeleton found crematorium Mungeli News chattisgarh लापता बच्ची श्मशान घाट नरकंकाल छत्तीसगढ़
Advertisment