दूषित पानी से मौतों पर कांग्रेस का बीजेपी नेताओं के घर के बाहर घंटा बजाओ प्रदर्शन

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले ने मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा दी है। कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए प्रदर्शन किए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
Congress bell-ringing protest outside the house of BJP leaders

Photograph: (the sootr)

BHOPAL. इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले ने मध्यप्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी का आरोप है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर घंटा बजाकर प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों, विधायकों और बीजेपी कार्यालयों के सामने घंटा बजाकर विरोध जताया। राजधानी भोपाल में भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी और रामेश्वर शर्मा के बंगले के बाहर कांग्रेस ने धरना देकर सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग की। 

यह खबरें भी पढ़ें...

जनवरी में आएगा एमपी पुलिस भर्ती 2025 का रिजल्ट, अप्रैल से भर्ती की तैयारी

एमपी में पहली बार बनेगी ड्रोन विंग, आसमान से होगी अपराधियों पर नजर

जीतू पटवारी का ऐलान, 4 जनवरी को घेराव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 4 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा विधायकों और 2023 के चुनावी प्रत्याशियों के बंगलों का घेराव करेंगे। इसी रणनीति के तहत कार्यकर्ता घंटा लेकर सड़कों पर उतरे और इंदौर मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग दोहराई।

भिंड में सांसद बंगले का घेराव

भिंड में कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष पिंकी भदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद के बंगले का घेराव किया। इंदिरा गांधी चौराहे से रैली निकालकर सांसद निवास तक पहुंचे कांग्रेसियों ने घंटा बजाकर विरोध जताया और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने बेरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया।

सीधी में सांसद-विधायक के घरों के सामने प्रदर्शन

सीधी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद राजेश मिश्रा और विधायक रीति पाठक के बंगले के बाहर घंटा बजाकर विरोध किया। इंदौर की घटना और भाजपा के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कथित बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘घंटा’ शब्द वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

शिवपुरी में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक देवेंद्र जैन के घर के सामने घंटा बजाकर विरोध किया। कटनी में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री विजयवर्गीय का बयान असंवेदनशील है और पीड़ित परिवारों के दर्द को नजरअंदाज करता है।

पानी-बिजली संकट को लेकर भी सरकार घिरी

दतिया में कांग्रेस नेता घंटा लेकर सड़कों पर उतरे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साफ पानी और पर्याप्त बिजली न देने के मुद्दे को भी प्रदर्शन से जोड़ा गया। पुलिस ने सिविल लाइन रोड पर आगे बढ़ने से पहले कार्यकर्ताओं को रोक दिया।

सीहोर में जगह-जगह घंटा बजाकर प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सीहोर जिले में भी घंटा बजाकर प्रदर्शन किया गया। पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया। इस दौरान जगह-जगह घंटा बजाकर प्रदर्शन भी किया गया।

हरदा में सामूहिक घंटा बजाओ आंदोलन

हरदा में जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सामूहिक रूप से घंटा बजाकर रोष प्रकट किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर जैसी बड़ी घटना के बाद भी मंत्री गैर-जिम्मेदार बयान दे रहे हैं। यह पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। भाजपा कार्यालय और पूर्व विधायकों के निवास के सामने भी विरोध दर्ज कराया गया।

टीकमगढ़ में शंखनाद के साथ प्रदर्शन

टीकमगढ़ में कांग्रेस ने गांधी चौराहे से कोतवाली तक हाथों में घंटा लेकर शंखनाद किया। जोरदार नारेबाजी के साथ सरकार से जवाब मांगा गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, जिला अध्यक्ष नवीन साहू और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह खबरें भी पढ़ें...

झारखंड मॉडल पर एमपी में कैबिनेट होगी डिजिटल, सरकार का नया प्रयोग

भोपाल मेट्रो: पैसेंजर नहीं मिल रहे इसलिए अब 5 जनवरी से नया शेड्यूल

निष्कर्ष: जवाबदेही की मांग तेज

इंदौर दूषित पानी कांड को लेकर कांग्रेस का यह प्रदर्शन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग है। पार्टी का साफ कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक सड़कों पर आवाज बुलंद की जाती रहेगी।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मध्यप्रदेश की राजनीति राजधानी भोपाल विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार घंटा बजाओ आंदोलन
Advertisment