इंदौर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त द्वारा लगातार छापे मारकर भ्रष्टाचारियों को ट्रैप किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने कल्याण प्रशासक कार्यालय के अधिकारी को रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के तहत यह मुहिम जारी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, अभिषेक नगर मुसाखेड़ी के कल्याण प्रशासक कार्यालय के भृत्य (MTS) राजकुमार काले पिता स्वर्गीय केशव राव काले (60 साल) ने इंदौर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में राजकुमार काले ने बताया था कि ओल्ड मालवा हाउस स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय में कल्याण प्रशासक विजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रजनी अगामे
इसलिए मांगी जा रही थी रिश्वत
आवेदक राजकुमार काले के अनुसार वह कल्याण प्रशासक कार्यालय इंदौर में (भृत्य)मल्टी टास्क सर्विस के पद पर पदस्थ है,उसकी वेतन विसंगति सुधार के बाद लगभग 36 हजार रुपए एरियर की राशि प्राप्त हुई है। यह एरियर राशि निकालने के लिए कल्याण प्रशासक विजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।
लोकायुक्त की टीम ने दी दबिश
आवेदक ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत इंदौर लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय से की थी, शिकायत के सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने से बुधवार 11 दिसंबर को ट्रैप टीम का गठन किया गया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ओल्ड मालवा हाउस स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय में कल्याण प्रशासक विजेंद्र गुप्ता को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी कल्याण प्रशासक विजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई जा जारी है।
3 घूसखोर पटवारियों पर कार्रवाई के बाद छुट्टी पर चले गए 110 पटवारी
लोकायुक्त की टीम में ये रहे शामिल
ओल्ड मालवा हाउस स्थित कल्याण प्रशासक कार्यालय में यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, इंस्पेक्टर राहुल गजभिये, आरक्षक विजय शेलार, आदित्य भदौरिया, शिव प्रकाश पाराशर, कृष्णा अहिरवार, शैलेन्द्र सिंह कमलेश तिवारी, शेर सिंह शामिल थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक