इंदौर में 16 घंटे में एक लाख लोगों ने ली शौचालय के साथ सेल्फी

इंदौर में जागरूकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 3 घंटे में 30 हजार लोगों ने अपनी सेल्फी ली। 16 घंटे के अंदर शहर के 1 लाख लोगों ने सार्वजनिक शौचालयों के साथ सेल्फी अपलोड की है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
indore world toilet day 16 hours one lakh selfie
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : शहर में 16 घंटे के अंदर 1 लाख लोगों ने सार्वजनिक शौचालयों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड की है। निगम पिछले एक सप्ताह से शहर के नागरिकों के बीच शहर भर में बने शौचालयों के साथ सेल्फी लेने और उन सेल्फी को ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड करने का प्रचार कर रहा है।

3 घंटे में 30 हजार सेल्फी अपलोड

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जागरूकता का स्तर इस बात से आंका जा सकता है कि सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक मात्र 3 घंटे में 30 हजार लोगों ने अपनी सेल्फी अपलोड की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सभी सुविधाघर समय पर खुलें और उनमें साफ-सफाई निर्धारित मानकों के अनुरूप हो, इसके लिए निगम की टीम सुबह 4 बजे से ही सड़कों पर निकल गई है। इंदौर शहर के सभी सुविधाघरों में तीन डस्टबिन भी लगाए गए हैं।

अनूठा आयोजन: इंदौर के 700 पब्लिक टॉयलेट पर 1 लाख सेल्फी लेने का टारगेट

ये बने कार्यक्रम का हिस्सा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, निगम की स्वच्छता समिति प्रभारी अश्विन शुक्ला, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा होटल मैरियट के पास बने सुविधा घर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने इस शौचालय में पहुंचे। महापौर भार्गव ने इस शौचालय में अपनी सेल्फी भी ली और उसे ऑनलाइन अपलोड किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे अन्य अतिथियों ने भी अपनी सेल्फी ली और उसे अपलोड किया।

world toilet day

अभियान को नागरिकों का समर्थन

निगम आयुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सुबह से ही शहर के सभी सुविधा घर सजाए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने वार्ड क्रमांक 63 में इंदिरा प्रतिमा के पास स्थित सुलभ शौचालय पर पहुंचकर वहां की सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही कलेक्टर के द्वारा इस सुविधा घर पर अपनी सेल्फी लेकर उसे अपलोड किया गया। सेल्फी विथ शौचालय के निगम के अभियान को नागरिकों का जोरदार समर्थन मिला।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Indore News पुष्यमित्र भार्गव विश्व शौचालय दिवस कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर न्यूज world toilet day एमपी हिंदी न्यूज