इंटरनेट सनसनी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की रील, पुलिस ने ढूंढा तो बोला-कोल्डड्रिंक पी थी

META प्लेटफार्म की तरफ से दी जाने वाली इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट से लोगों की जान बचाई जा रही है। मध्य प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। पुलिस समय रहते मौके पर पहुंचकर सुसाइड करने वाले युवक की काउंसलिंग कर रही है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
rgrre
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। मध्य प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। युवक ने रील में कहा था कि दोस्तों मैं दुकान में बैठकर जहर पी रहा हूं। दो घंटे बाद मेरे घरवालों को बता देना। उसकी रील पर US में बैठी META टीम की नजर पड़ी तो उन्होंने वीडियो की लिंक के इनपुट के साथ युवक की प्रोफाइल आइडेंटिटी SP इंदौर (Cyber) जितेंद्र सिंह से शेयर की।

युवक ने खुदखुशी का नाटक करते हुए रील बनाया 

टीम ने 1 बजे थाना प्रभारी चिचली को प्रोफाइल के मोबाइल नंबर के आधार पर युवक के घर भेजा गया। दूरी होने के कारण टीम यहां पहुंचने में 45 मिनट लगे। यहां पता चला कि कुछ दिनों पहले ही युवक अपने परिवार के साथ नर्मदापुरम जिले की पुलिस चौकी शोभापुर क्षेत्र में शिफ्ट हो गया है। ये इलाका नर्मदापुरम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए 1:55 बजे अगली सूचना पिपरिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी को दी गई। TI गिरीश ने अपनी टीम उस लोकेशन पर भेजी, जहां से रील वीडियो पोस्ट हुआ था। दोपहर 2:30 बजे जब टीम पहुंची तो वहां युवक दुकान पर काम करता हुआ मिल गया। पुलिस के सवाल पर उसने कान पकड़ लिए। बोला-सर मैंने तो मजाक-मजाक में ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। मैंने कोई जहर नहीं, बल्कि कोल्डड्रिंक पी थी।

ये भी देखें...

उधार देकर फंस गए हैं तो करें ये काम, मिलेगा पूरा पैसा | #shorts

इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट से लोगों की जान बचाई जा रही है 

META प्लेटफार्म की तरफ से दी जाने वाली इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट से लोगों की जान बचाई जा रही है और पुलिस समय रहते मौके पर पहुंचकर सुसाइड करने जा लोगों की काउंसलिंग कर रही है। इस पर MP साइबर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट को लेकर पुलिस को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में परिवार के 8 सदस्यों को युवक ने कुल्हाड़ी से काटा और खुद लगा ली फांसी

कानूनी दायरे में करें इंटरनेट मीडिया का प्रयोग

लोग सोशल मीडिया पर वायरल और चर्चित होने के लिए आजकल तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं ।साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है कि कानून के दायरे में रहते हुए इंटरनेट मीडिया का प्रयोग करें। अगर कोई प्राणघातक पोस्ट की जाएगी तो मेटा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देगा। इसके बाद संबंधित पर कार्रवाई भी होती है

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल सोशल मीडिया पर वायरल और चर्चित साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट MP साइबर पुलिस इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट META प्लेटफार्म internet suicide fake viral video