इन्वेस्ट मध्यप्रदेश : 3200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव, गूगल क्लाउड स्थापित करेगा स्टार्टअप हब

बेंगलुरू में इन्टरेक्टिव सत्र के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के 3200 करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं इससे 7 हजार रोजगार मिलेंगे। तेजस विमान निर्माता हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स ने भी प्रदेश में रक्षा उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाई है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इन्वेस्ट मध्यप्रदेश : बेंगलुरू में इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश के इंटरेक्टिव सत्र में प्रदेश में लगभग 3200 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इससे लगभग 7 हजार युवाओं का रोजगार को अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस दौरे से निवेश के मामले में सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। सीएम मोहन ने कहा कि गूगल क्लाउड ने कुशल कार्यबल को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। 

निवेश की दृष्टि से दौरा सकारात्मक रहा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि तेजस विमान के निर्माता हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड से प्रदेश में रक्षा संबंधी उद्योग की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। इसी प्रकार एन वीडिया ने भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया है। बैंगलुरु के इंटरेक्टिव सत्र में प्रदेश में लगभग 3200 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं, इससे लगभग 7 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम मोहन ने कहा कि यह दौरा निवेश की दृष्टि से सकारात्मक रहा। 

मध्यप्रदेश और कर्नाटक का भाई-भाई का संबंध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और कर्नाटक का भाई-भाई का संबंध है, दोनों राज्यों में एक सा वातावरण है। कर्नाटक में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग संचालकों को अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए और स्थान मिले, इसी उद्देश्य से इन्वेस्ट मध्यप्रदेश कार्यक्रम कर्नाटक में आयोजित किया गया। बेंगलुरू में मिले निवेश के प्रस्तावों के परिणाम ग्वालियर में 28 अगस्त को होने वाली इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में दिखेंगे। सीएम ने कहा हमने अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां के उद्योगपतियों से चर्चा की इसके ठोस परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

500 से अधिक प्रतिभागियों ने की भागीदारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आईटी कंपनी नैसकॉम और स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रतिनिधियों तथा इन्फोसिस, काग्निजेंट, टीसीएस, हैपियस माइन्स और सैप के साथ प्रदेश में आईटी के विकास के संबंध में चर्चा हुई इसके भी सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कर्नाटक सहित आसपास के राज्यों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की। लैप इंडिया, रिलायंस कंज्यूमर, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी, किर्लोस्कर सिस्टम्स सहित 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग की है। सीएम मोहन ने बताया कि इन्वेस्ट मध्यप्रदेश में ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, इटली और फ्रांस के महावाणिज्यकों के साथ-साथ ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त और फिनलैंड, पोलैंड, कंबोडिया, मोरक्को, पेरू, ट्यूनीशिया, नामीबिया, स्पेन के मानद वाणिज्यिक दूत शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में नैसकॉम, कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, आइएसा, एक्लिना, टाई, सीआईएमआई, कसिआ, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन, एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव इन्वेस्ट मध्यप्रदेश बेंगलुरू गूगल क्लाउड 3200 करोड़ के प्रस्ताव