जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तीन घंटे तक चला सर्च अभियान, टर्मिनल खाली करवाया

जबलपुर एयरपोर्ट को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला इसके बाद वहां प्रशासन अलर्ट हो गया। ईमेल मिलते ही टर्मिनल खाली कराया गया और तीन घंटे तक सुरक्षा जांच चली।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
airport jabalpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर एयरपोर्ट पर रविवार को बम होने का धमकी भरा ईमेल आया। ईमेल में एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी वाला ईमेल आते ही अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत टर्मिनल खाली करवाया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS), फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे तक पूरे परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जबलपुर ही नहीं देश के 40 एयरपोर्ट को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल आए थे।

ईमेल में लिखा– पैक बैग में बम है, सब खत्म कर देंगे

यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर पांडे के ईमेल पर आई थी। ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट के चारों ओर पैक बैग में विस्फोटक रखे गए हैं। तुरंत इमारत खाली करें, वरना लोगों की जान जा सकती है या अंग कट सकते हैं। धमकी में रोड किल और क्यों नाम के दो संगठनों का नाम शामिल था। इस मेल के बाद सभी प्रोटोकॉल के तहत टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराया गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर को खाली कराया

खमरिया थाना पुलिस, BDDS टीम, एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड पूरी तैयारी के साथ पहुंची। सुरक्षा दस्तों ने टर्मिनल बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। हर बैग, कोना और क्षेत्र को गहनता से खंगाला गया। करीब तीन घंटे बाद पुष्टि की गई कि एयरपोर्ट परिसर पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद संचालन धीरे-धीरे सामान्य किया गया।

खमरिया थाने में एफआईआर

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लेते हुए मौके पर तुरंत सभी सुरक्षा उपाय किए गए।
जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान और मंशा की गहराई से जांच कर रही है। इस मामले को साइबर क्राइम एंगल से भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें...भोपाल एयरपोर्ट अब चेहरा ही होगा यात्री का इंट्री पास, डिजी यात्रा एप से हवाई यात्रा बनेगी आसान

देश के 40 एयरपोर्ट को मिले ऐसे ही ईमेल

खास बात यह है कि ऐसे ही धमकी भरे ईमेल देश के अन्य 40 एयरपोर्ट को भी मिले हैं। इससे यह अंदेशा गहराता है कि यह कोई संगठित साजिश या साइबर अटैक हो सकता है। इस मामले में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो चुकी हैं। अब ये जांच की जा रही है कि मेल एक ही नेटवर्क से भेजे गए या अलग-अलग जगह से। सुरक्षा एजेंसियां इसे पैनिक स्पैम के रूप में भी देख रही हैं।

यह भी पढ़ें...सिंहस्थ 2028 में आएंगे 1 करोड़ लोग, इंदौर स्टेशन पर बनेगा एयरपोर्ट जैसा 7 मंजिला टर्मिनल

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

जबलपुर मध्य प्रदेश जबलपुर एयरपोर्ट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी