भड़के बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता, जाम के दौरान राहगीर से की मारपीट

ज्ञापन देने आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता किसी अधिकारी के न पहुंचने पर भड़क गए। पहले तो कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया और फिर एक राहगीर की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए लार्डगंज थाना प्रभारी को भी कार्यकर्ताओं ने नहीं बख्शा।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Bangladesh Hindu Swami Chinmay Das
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और स्वामी चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन देने पहुचे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ज्ञापन लेने अधिकारियों के न पहुंचने पर आक्रोशित हो गए। उन्होंने मालवीय चौक पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान किसी राहगीर के द्वारा कमेंट कर देने से कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी भड़ास राहगीर युवक पर निकली और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बीच बचाव में लार्डगंज थाना प्रभारी को भी भीड़ के आक्रामक व्यवहार का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए इकट्ठे हुए थे हिंदूवादी संगठन

बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और संत चिन्मयानंद दास की गिरफ्तारी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में साधु संत शनिवार को मालवीय चौक पर  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने इक्कठे हुए थे। उन्होंने बांग्लादेश में होने वाले हिंदुओं के ऊपर अत्याचार को रोकने और संत चिन्मयानंद दास को रिहा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

अधिकारियों के समय पर न पहुंचने पर आक्रोशित हुए कार्यकर्ता

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मालवीय चौक पर इकट्ठा हुए थे ।उन्होंने ज्ञापन सौंपने के लिए अधिकारियों को मौके पर मौजूद नहीं पाया । जिससे अधिकारियों के समय पर न पहुंचने के कारण कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर वाहनों का आवागमन रोककर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में राहगीर परेशान हुए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

ये खबर भी पढ़ें...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में RSS करेगा प्रदर्शन

फिर सुलगने लगा बांग्लादेश, इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर विरोध तेज

चक्काजाम के दौरान राहगीर से की मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चक्काजाम को तोड़ने की एक युवक कोशिश कर रहा था, इसी दौरान युवक ने कोई कमेंट किया जिससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया।लेकिन कार्यकर्ताओं का आक्रोश थमा नहीं। घटना के दौरान थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे ने राहगीर को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें भी कार्यकर्ताओं के आक्रामक व्यवहार का सामना करना पड़ा। राहगीर की पिटाई के सामने आए वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि कार्यकर्ताओं के एक दो हाथ थाना प्रभारी को भी पड़ गए हैं।

इस घटना पर बयान देने से बचते नजर आए थाना प्रभारी

मालवीय चौक पर हुई मारपीट के मामले में थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल यह देखना होगा कि राहगीर पर हुए हमले और चक्का जाम के मामले में प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है। वहीं, इस घटना ने प्रदर्शनकारियों सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश स्वामी चिन्मय दास बजरंग दल बांग्लादेश Bangladesh Jabalpur News bangladesh news एमपी हिंदी न्यूज