बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में RSS करेगा प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने देश भर में बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए इंदौर में भी संघ की लंबी बैठक हुई है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
bangladeshi hindu rss
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने देश भर में बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए इंदौर में भी संघ के कार्यालय सुदर्शन पर शनिवार को लंबी बैठक हुई। इसमें संघ से जुड़े 30 से अधिक संगठनों के प्रभारी, जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

इस BJP नेता ने कांग्रेस को कहा मुस्लिम लीग, प्रियंका गांधी पर कसा तंज

चार दिसंबर को होगा बड़ा आयोजन

इंदौर में चार दिसंबर को बड़ा आयोजन करने का फैसला हुआ है। इसके लिए सभी संगठन से जुड़े लोग स्वैच्छिक तौर पर लालबाग में सुबह साढ़े नौ बजे एकत्र होंगे। फिर यह महाराणा प्रताप प्रतिमा तक जाएंगे और फिर कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देंगे। बताया जा रहा है कि यह पूरा आंदोलन तीन दिन तक चलेगा और इसके लिए दो व तीन दिसंबर को भी आयोजन होंगे और फिर चार दिसंबर को विशाल रैली होगी। 

bangladesh violence

नक्सलियों ने RSS स्वयंसेवकों को बनाया टारगेट , जान से मारने की धमकी

यह है उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया भर को संदेश देना है कि जहां भारत में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं। लेकिन वहीं हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में लगातार अत्याचार हो रहे हैं। वहां उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और इसके लिए दुनिया को आगे आना चाहिए। 

RSS चीफ बोले-पश्चिमी देशों का विकास अधूरा, भारत की ओर देख रही दुनिया

बैठक को लेकर यह दी औपचारिक जानकारी

वहीं बैठक से बाहर आने के बाद इंदौर ग्रामीण जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि चार दिसंबर को विशाल प्रदर्शन होगा, जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ है। संघ से जुड़े सभी वैचारिक संगठन व अन्य संगठन है वह शामिल होंगे। हमारे देश में बांग्लादेशी भी सुरक्षित है लेकिन बांग्लादेश में अत्याचार हो रहा है। इस आंदोलन में इंदौर के शहर व ग्रामीण सभी की जनभागीदारी होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर आरएसएस भवन सुदर्शन RSS मध्य प्रदेश MP News बांग्लादेश बांग्लादेशी हिंदू हिंदी न्यूज