नक्सलियों ने RSS स्वयंसेवकों को बनाया टारगेट , जान से मारने की धमकी

Naxals Threaten RSS volunteers : नक्सलियों ने खुलेआम आरएसएस स्वयंसेवकों को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने से सगठन में हड़कंप मच गया है

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
RSS स्वयंसेवकों को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxals Threaten RSS volunteers : छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नक्सलियों ने खुलेआम आरएसएस स्वयंसेवकों को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने से सगठन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, नक्सलियों ने बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर में स्थित अंतागढ़ में बैनर लगाया और पर्चे भी फेंके। बैनर के जरिए नक्सलियों ने आरएसएस स्वयंसेवकों को जान से मारने की धमकी दी है। 

 

शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा विधानसभा चुनाव


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बारे में लिखी ऐसी बातें...

इस बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस को धमकी देने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बारे में भी लिखा है। नक्सलियों ने सीएम साय को आदिवासी मुख्यमंत्री बताते हुए नरसंहार जैसे शब्द लिखे हैं। इसके साथ ही नक्सली गांव के बीजेपी के लोगों व आरएसएस से जुड़े हुए लोगों को गांव से बाहर जाने की धमकी दे रहे हैं।

करोड़ों-अरबों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लगेंगे सिर्फ 500 रुपए

आरएसएस वाले गांव छोड़कर भाग जाओ - नक्सली

नक्सलियों ने धमकाते हुए कहा है कि - बीजेपी, आरएसएस वाले गांव छोड़कर भाग जाओ। बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस और भाजपा के लोगों को गांव, कस्बों और शहरों से भगाने की बात कही है। बता दें कि नक्सली पहले भी आरएसएस और बीजेपी को धमकियां दे चुके हैं। इतना ही नहीं, नक्सलियों ने अब तक 10 से भी अधिक बीजेपी के बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार दिए हैं।

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

FAQ

नक्सलियों ने आरएसएस स्वयंसेवकों और बीजेपी नेताओं को किस तरह धमकाया है?
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर में बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं। इन बैनरों में उन्होंने आरएसएस स्वयंसेवकों और बीजेपी नेताओं को गांव और शहर छोड़कर भागने की धमकी दी है। साथ ही, उन्हें जान से मारने की चेतावनी भी दी है।

पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे

BJP Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxal News Dr. mohan Bhagwat CG Naxal News Chhattisgarh naxal state Chhattisgarh Naxalite active BJP and RSS CG Naxal Attack Mohan Bhagwat cg naxal terror RSS chhattisgarh naxal terror Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news Naxal Threat