Naxals Threaten RSS volunteers : छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नक्सलियों ने खुलेआम आरएसएस स्वयंसेवकों को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने से सगठन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, नक्सलियों ने बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर में स्थित अंतागढ़ में बैनर लगाया और पर्चे भी फेंके। बैनर के जरिए नक्सलियों ने आरएसएस स्वयंसेवकों को जान से मारने की धमकी दी है।
शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा विधानसभा चुनाव
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बारे में लिखी ऐसी बातें...
इस बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस को धमकी देने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बारे में भी लिखा है। नक्सलियों ने सीएम साय को आदिवासी मुख्यमंत्री बताते हुए नरसंहार जैसे शब्द लिखे हैं। इसके साथ ही नक्सली गांव के बीजेपी के लोगों व आरएसएस से जुड़े हुए लोगों को गांव से बाहर जाने की धमकी दे रहे हैं।
करोड़ों-अरबों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लगेंगे सिर्फ 500 रुपए
आरएसएस वाले गांव छोड़कर भाग जाओ - नक्सली
नक्सलियों ने धमकाते हुए कहा है कि - बीजेपी, आरएसएस वाले गांव छोड़कर भाग जाओ। बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस और भाजपा के लोगों को गांव, कस्बों और शहरों से भगाने की बात कही है। बता दें कि नक्सली पहले भी आरएसएस और बीजेपी को धमकियां दे चुके हैं। इतना ही नहीं, नक्सलियों ने अब तक 10 से भी अधिक बीजेपी के बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार दिए हैं।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
FAQ
पति-पत्नी, बेटा-बेटी... जोड़ियों में अफसर बना रहे थे टामन, देखें चेहरे