इस BJP नेता ने कांग्रेस को कहा मुस्लिम लीग, प्रियंका गांधी पर कसा तंज

दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए। यात्रा के बाद उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा की तुलना महासागर से की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
BJP leader Kapil Mishra joins Dhirendra Shastri padyatra
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gwalior. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में हर दिन विधायक और नेता शामिल हो रहे हैं। गुरूवार को यात्रा में दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ यात्रा भी की। पदयात्रा में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ग्वालियर पहुंचे। जहां हिंदू संगठनों ने उनका स्वागत किया। कपिल मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा की सराहना करते हुए यात्रा की तुलना महासागर से की है। उन्होंने कहा इस महासागर की लहरें दूर-दूर तक जाने वाली है। बागेश्वर बाबा के आह्वान पर सभी लोग वहां पहुंच रहे हैं, जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई, यह मंत्र उनके द्वारा दिया गया है।

कांग्रेस को बताया मुस्लिम लीग

इस दौरान कपिल मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस को मुस्लिम लीग बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब मुस्लिम लीग बन चुकी है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में कैंपेन किया था, वह मुस्लिम लीग से मिलता-जुलता यानी जिन्ना वाली पार्टी की तरह रहा। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी हिंदू एकता को लेकर बात करेगा तो जमीयत इस्लाम बाद में खड़ा होगा, पहले कांग्रेस खड़ी हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा भी उठाया।

संभल मस्जिद विवाद पर बोले कपिल मिश्रा

हिंदू मंदिर के दावे पर कपिल मिश्रा ने कहा कि अजमेर हो या मथुरा काशी या फिर ताजमहल की बात हो यदि सच्चाई सामने आ रही है तो उसे आने देना चाहिए। उसे कोई रोक भी नहीं पाएगा। साथ ही संभल मस्जिद विवाद पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि पथराव करके कोर्ट के आदेश के खिलाफ खड़े हो जाएंगे, इस जिहादी भीड़ पर रोक लगानी ही पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी मामले में सही समाधान कर रहे हैं।

मुस्लिम लीग ने धीरेंद्र शास्त्री को दी ये सलाह, BJP MLA ने किया पलटवार

गांधी परिवार पर साथा निशाना

प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण पर कपिल मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने संविधान की प्रति को हाथ में लेकर प्रियंका गांधी के शपथ लेने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कौन यह दावा कर सकता है कि लाल किताब में संविधान की प्रति मौजूद है? संभव है कि उनका भाई, जो खाली पन्नों के साथ घूमता है, वह उसमें हो। सच्चाई यह है कि संविधान में यह नहीं लिखा गया है कि मां, बेटा, बहन सभी संसद में जाएंगे। आज पूरा परिवार संसद में उपस्थित है, जबकि किसी दलित, आदिवासी, ओबीसी या मुस्लिम का हक छीनकर यह परिवार यहां बैठा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस पर साधा निशाना MP News ग्वालियर न्यूज कांग्रेस Gwalior News पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राहुल गांधी बागेश्वर धाम पदयात्रा एमपी न्यूज प्रियंका गांधी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा