BHOPAL. बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बुधवार को ग्वालियर पहुंची। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को अब सियासी वार-पलटवार और बयानबाजी तेज हो गई है। अब पदयात्रा को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का बड़ा बयान सामने आया है। मुस्लिम लीग के प्रवक्ता तौकीर निजामी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा तभी सार्थक होगी जब सभी जातियों से समान व्यवहार होगा। मुस्लिम लीग के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को लेकर मुसलमान ज्ञान ना दें।
पदयात्रा तब सार्थक होगी, जब...
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पीरजादा प्रवक्ता तौकीर निजामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम पदयात्रा सम्मान और स्वागत करते हैं। लेकिन, यह पदयात्रा तब सार्थक होगी, जब आप दलित और आदिवासी समाज में रोटी-बेटी का व्यवहार करेंगे। यात्रा तब सार्थक हो जब दलित और आदिवासी मंदिर-मठों में पुजारी बनाए जाएंगे। आप इन वर्गों के लोगों को पुजारी के रूप में नियुक्त करेंगे।
ग्वालियर पहुंचे मनोज तिवारी, धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन
तौकीर निजामी ने दी यह सलाह
मुस्लिम लीग के प्रवक्ता तौकीर निजामी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आपने 6 हजार 443 जातियों को दलित, आदिवासी और पिछड़ों में विभाजित किया हुआ है, अब आप इन सभी को एकजुट कैसे करेंगे? दलित समाज को लेकर उन्होंने आगे कहा कि हाथी के दांत खाने कुछ और दिखाने के कुछ और हैं। सबसे पहले पंडित शास्त्री जी आपको पहल करना चाहिए। अगर आप दलित समाज की बेटी से शादी करते हैं तो यह सबसे अच्छा काम होगा। जातिवाद को तोड़ने और धर्म को जोड़ने का यह संदेश सभी समाज में जाएगा।
इंदौर के घरों में लगे भगवा-ए-हिंद और धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर
मुसलमानों को ज्यादा ज्ञान देने की जरूरत नहीं
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर मुस्लिम लीग के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोला है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को लेकर मुसलमान ज्यादा ज्ञान नहीं बघारें। उन्होंने कहा मुस्लिम भी 80 से ज्यादा जातियों में बंटे हुए हैं। इन लोगों में पिंजारा समाज की बेटी की शादी पठान समाज में होती है। हिंदू एक हो रहे हैं, इसलिए इन लोगों के होश उड़ हुए हैं। विधायक शर्मा ने यह भी कहा कि हिंदू अब समझ चुका है कि मुस्लिम की किसी चाल में नहीं फंसना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक