ग्वालियर पहुंचे मनोज तिवारी, धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन

ग्वालियर पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश में भगवा ए हिंद रहा है और आगे भी रहेगा। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Manoj Tiwari Dhirendra Shastri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे। यात्रा में शामिल होने से पहले उन्होंने ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के नारे एक हैं तो तो सेफ हैं को दोहराया। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री के भगवा ए हिंद के समर्थन किया। आपको बताते चलें कि बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी यात्रा मध्य प्रदेश के छतरपुर से ओरछा तक जाएगी। 

इंदौर के घरों में लगे भगवा-ए-हिंद और धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर

मनोज तिवारी ने किया समर्थन

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि एकता की बात हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। देश में बहुत समय तक Divide and Rule चलता रहा। ब्रिटिश शासन को जब हम पढ़ते हैं, तब यही रुल उनके शासन की महत्वपूर्ण चीज थी- बांटो और राज करो। आज देश में अच्छी भावना आ रही है। देश के प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास पर जोर दे रहे हैं। जब सबका साथ होगा तो एकता होगी। इसलिए एक हैं तो सेफ हैं। मनोज तिवारी ने कहा है कि हम कब बट जाएंगे हमें पता भी नहीं चलेगा। 

धीरेंद्र कृष्ण शास्‍त्री पर यूपी में हमला! मोबाइल फेंककर मारा गया

देश में भगवा ए हिंद रहा है और रहेगा

आज पहली बार व्यास पीठ की बात को राजपीठ सुन रहा है। मैं भी यात्रा में शामिल हो रहा हूं। धीरेंद्र शास्त्री के गजवा ए हिंद और भगवा ए हिंद के बीच आर पार की लड़ाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में भगवा ए हिंद ही रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए भजन गाकर भी सुनाया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश ग्वालियर न्यूज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बाबा बागेश्वर धाम एमपी हिंदी न्यूज धीरेंद्र शास्त्री