/sootr/media/media_files/2024/11/26/iI9NnZfbN9zgQrboRS3q.jpg)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri ) की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा उत्तर प्रदेश में आज चली। यात्रा के दौरान झांसी के मऊरानीपुर के रामवन होटल के नजदीक भीड़ में से किसी ने मोबाइल फेंककर धीरेंद्र शास्त्री को निशाना बनाया। मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री के कनपटी पर जाकर लगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है, वह मोबाइल मुझे मिल गया है। हालांकि,पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फेंकने की घटना के बाद कई तरह से सवाल उठने लगे हैं कि मोबाइल फेंकना कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।
झांसी में बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर फोन से हुए हमले की खबरों को लेकर झांसी पुलिस ने किया खंडन।#DhirendraKrishnaShastri #bageshwardham #Jhansi #Jhansi_police #news #TheSootr | @bageshwardham @jhansipolice pic.twitter.com/gn74RqQFpv
— TheSootr (@TheSootr) November 26, 2024
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में बड़ा हादसा, 7 से ज्यादा महिलाएं घायल
यात्रा लव जिहाद से बचाने के लिए है : धीरेंद्र शास्त्री
यात्रा पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू सड़कों पर हैं, लेकिन पत्थर नहीं फेंक रहे। उन्होंने कहा है कि यह यात्रा हिंदू बहन-बेटियों को लव जिहाद से बचाने के लिए है। उन्होंने कहा है कि देश की सबसे बड़ी पीड़ा जात-पात, भेदभाव, छुआछूत, अगड़ा-पिछड़ा है। यह लड़ाई देश को खा रही है, तोड़ रही है। हम अमेरिका से 100 साल और दूसरे विकसित देशों से काफी पीछे हैं। जब यह भेदभाव मिटेगा तभी हम विकसित देशों का मुकाबला कर पाएंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुरू की 'हिंदू जोड़ो यात्रा'
यात्राओं का प्रयोग, गृहयुद्ध को रोकना
यात्रा शुरू करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri ) ने कहा अगर ऐसी यात्राओं के प्रयोग न हुए तो देश गृहयुद्ध झेलेगा। आठ से नौ राज्यों में तो भयंकर गृहयुद्ध होगा। जिसमें लाखों जनहानि होगी। देश को गृहयुद्ध से बचाने के लिए ये यात्रा जरूरी है।
संभल विवाद पर क्या बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना को लेकर बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी वे 20 फीसदी हैं तो पत्थरबाजी कर रहे हैं, 50 पर्सेंट हो गए तो बेटियों को उठा ले जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर से हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की।
धीरेंद्र शास्त्री के घर के पास से तीन हथियारबंद गिरफ्तार, उठे सवाल
हमले से झांसी पुलिस का इनकार
हालांकि, बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की घटना झांसी पुलिस ने इनकार किया है। पुलिस ट्वीट करके जानकारी दी है।
#JhansiPolice
— Jhansi Police (@jhansipolice) November 26, 2024
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनपद झांसी में चल रही बाबा बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा के दौरान हमले संबंधी भ्रामक तथ्यों के खंडन के संबंध में- pic.twitter.com/sccFsU30xi
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक